scorecardresearch
 

वीडियो के जरिए धर्मेंद्र का पूरा फिल्मी सफर, एक्टर ने किए संघर्ष के दिन याद

धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. एक्टर को एक्टिंग का शौक तो हमेशा से था, लेकिन इस इंडस्ट्री ने उन्हें लंबे समय तक स्वीकार नहीं किया. शेयर किए गए वीडियो में बताया जा रहा है कि कई मौकों पर धर्मेंद्र को ये कहकर मना कर दिया जाता था कि उन्हें एक एक्टर की तलाश है, किसी हॉकी प्लेयर की नहीं.

Advertisement
X
धर्मेंद्र
धर्मेंद्र

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने फिल्म इंडस्ट्री में 60 साल का लंबा सफर तय कर लिया है. एक्टर ने अर्श से फर्श तक का एक ऐसा सफर तय किया है जिसके साथ कई तरह की यादें जुड़ी हैं, संघर्ष हैं और कई भावुक कर देने वाले पल. हाल ही में धर्मेंद्र ने अपनी उस उपलब्धि पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. अब एक्टर ने एक और वीडियो शेयर कर अपना संघर्ष याद किया है.

Advertisement

धर्मेंद का फिल्मी सफर

धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. एक्टर को एक्टिंग का शौक तो हमेशा से था, लेकिन इस इंडस्ट्री ने उन्हें लंबे समय तक स्वीकार नहीं किया. शेयर किए गए वीडियो में बताया जा रहा है कि कई मौकों पर धर्मेंद्र को ये कहकर मना कर दिया जाता था कि उन्हें एक एक्टर की तलाश है, किसी हॉकी प्लेयर की नहीं. मेकर्स के ये ताने धर्मेंद्र के सपनों को तोड़ रहे थे. जब एक्टर उम्मीद हारने को थे, उस सयम उन्हें 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' में काम करने का मौका मिल गया. 1960 की उस फिल्म में धर्मेंद्र ने अपना टैलेंट साबित कर दिया और फिर वे इतिहास लिखने के लिए चल पड़े. 1960 के दशक में धर्मेंद्र ने कई फिल्मों में बतौर सहकलाकार काम किया, कई रोमांटिक फिल्मों के जरिए अपना अलग अंदाज दिखाया और काम करते-करते उन्होंने सभी के दिल में अलग जगह बना ली.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Bahaane.... tlaash leeta hoon ....baat karne ke.....

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam) on

देखें: आजतक LIVE TV 

भावुक हुए धर्मेंद्र फैन्स

अब धर्मेंद्र ने खास वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- बहाने तलाश लेता हूं बात करने के. धर्मेंद्र का इतना कहना ही फैन्स को खुश कर गया है. हर कोई उनके इस वीडियो को देख भावुक है. एक्टर के संघर्ष का सम्मान कर रहा है और उन्हें एक महान कलाकार का तमगा दे रहा है. कोई उनकी किसी फिल्म की तारीफ कर रहा है तो कोई उन्हें नेपाल से भी प्यार भेज रहा है. एक्टर की फैन फॉलोइंग इतनी कमाल है कि उसे देश तक सीमित नहीं किया जा सकता है. एक्टर को पूरी दुनिया में काफी पसंद करते है. ये अलग बात है कि कुछ सालों से धर्मेंद फिल्मों में ज्यादा सक्रिय नहीं हैं. वे सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से रूबरू होते रहते हैं.

Advertisement
Advertisement