scorecardresearch
 

कैसे फिल्म 'साजिश' के लिए साथ आए Dharmendra- Saira Banu? एक्टर ने शेयर किया दिलचस्प किस्सा

वीडियो में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र और सायरा बानो एक मोटरसाइकिल पर हॉन्ग कॉन्ग दर्शन करते नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच केमिस्ट्री जबरदस्त दिखाई दे रही है. उस समय सायरा और धर्मेंद्र दोनों ही काफी यंग थे.

Advertisement
X
सायरा बानो, धर्मेंद्र
सायरा बानो, धर्मेंद्र
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साल 1975 में रिलीज हुई थी 'साजिश'
  • सायरा और धर्मेंद्र की केमिस्ट्री को किया गया था पसंद
  • धर्मेंद्र ने शेयर किया थ्रोबैक किस्सा

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर फैन्स संग अपने पुराने किस्से शेयर करते नजर आते हैं. कितनी बार तो धर्मेंद्र फैमिली फोटोज और इंस्टाग्राम पर फिल्मी दुनिया से जुड़े दिलचस्प मोमेंट्स तक शेयर करते हैं. बुधवार को धर्मेंद्र ने अपने जमाने की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस सायरा बानो संग एक किस्सा साझा किया. ट्विटर पर धर्मेंद्र ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया जो फिल्म 'साजिश' का गाना है. इसके साथ ही धर्मेंद्र ने बताया कि वह यह फिल्म करने तो नहीं वाले थे, लेकिन सायरा बानो ने जैसे ही इस फिल्म को करने के लिए हामी भरी, उन्होंने अपना निर्णय बदल लिया. 

Advertisement

धर्मेंद्र ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो
धर्मेंद्र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "दोस्तों, मैं इस फिल्म को कभी नहीं करना चाहता था. मैंने प्रोड्यूसर से ऐसे ही कहा कि जाओ और सायरा बानो को साइन करो. उस समय सायरा बानो को किसी फिल्म के लिए साइन करना बहुत मुश्किल होता था, लेकिन सायरा इस फिल्म को करने के लिए तैयार हो गईं. उन्होंने मेरे से कहा कि धरम, मैं यह फिल्म तुम्हारे लिए कर रही हूं. तो फिर हम कुछ न कह सके. यह गाना हमने हॉन्ग कॉन्ग में शूट किया था."

Dharmendra से बोले Badshah 'किस चक्की का आटा खाते हैं आप', देखिये फिर हीमैन ने क्या किया

वीडियो में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र और सायरा बानो एक मोटरसाइकिल पर हॉन्ग कॉन्ग दर्शन करते नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच केमिस्ट्री जबरदस्त दिखाई दे रही है. उस समय सायरा और धर्मेंद्र दोनों ही काफी यंग थे. गाने का नाम है 'वो बड़े खुशनसीब होते हैं'. फिल्म 'साजिश' का निर्देशन कालीदास जे ने संभाला था. धर्मेंद्र ने फिल्म में एक कार रेसर की भूमिका अदा की थी. बाद में यह अंडरकवर एजेंट के रूप में भी नजर आए थे. 

Advertisement

खेती में बिजी धर्मेंद्र, बोले- प्याज लगवा दिए हैं, आलू लगवाने जा रहा हूं

सायरा बानो ने फिल्म में ब्यूटी पेजेंट का खिताब जीतने वाली महिला का रोल अदा किया था. दोनों की यह फिल्म 1975 में रिलीज हुई थी. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को देख फैन्स इनकी जोड़ी पर फिदा हो गए थे. धर्मेंद्र के हालिया वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आने वाले हैं. इनके साथ आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, शबाना आजमी और जया बच्चन भी लीड रोल में नजर आएंगी. एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने रणवीर सिंह के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी जो अब पूरी हो चुकी है. 

 

Advertisement
Advertisement