scorecardresearch
 

पहली पत्नी संग सामने आई धर्मेंद्र की तस्वीर, मुमताज ने दिया एक्टर को सरप्राइज

धर्मेंद्र ने भी इस दौरान का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे मुमताज संग नजर आ रहे हैं. इसके अलावा एक तस्वीर और वायरल हो रही है जिसमें मुमताज संग धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
धर्मेंद्र संग मुमताज
धर्मेंद्र संग मुमताज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुमताज संग नजर आए धर्मेंद्र
  • साथ में की है ढेर सारी फिल्में
  • पत्नी प्रकाश कौर भी आईं नजर

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं. एक्टर को जनता का ढेर सारा प्यार मिलता है. धर्मेंद्र आज भी अपने मिजाज और अंदाज से फैंस को दीवाना कर देते हैं. एक्टर अपनी फैमिली संग भी फोटोज शेयर करते रहते हैं. हाल ही में धर्मेंद्र से मिलने पहुंचीं गुजरे जमाने की उनकी कोस्टार मुमताज. मुमताज अपनी बहन के साथ इस दौरान नजर आईं. सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं. धर्मेंद्र ने भी इस दौरान का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे मुमताज संग नजर आ रहे हैं. इसके अलावा एक तस्वीर और वायरल हो रही है जिसमें मुमताज संग धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर नजर आ रही हैं. 

Advertisement

धर्मेंद्र से मिलने पहुंचीं मुमताज

धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्टिल इमेज का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें इस ऑनस्क्रीन कपल का सुपरहिट सॉन्ग 'मैं तेरे इश्क में मर ना जाऊं कहीं' बज रहा है. मुमताज ने भी इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र संग अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वे एक दूसरे संग पोज देते नजर आ रहे हैं. दोनों की ये खूबसूरत बॉन्डिंग देख फैंस के भी चेहरों पर मुस्कान आ गई है.

 

प्रकाश कौर भी आईं नजर

बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस मुमताज अपनी बहन संग धर्मेंद्र के जुहू स्थित निवास में पहुंची. इस दौरान की एक रेयर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें धर्मेंद्र और मुमताज संग उनकी वाइफ प्रकाश कौर भी नजर आ रही हैं. प्रकाश कौर से धर्मेंद्र ने साल 1954 में शादी की थी. इस दौरान वे महज 19 साल के थे. इसके बाद धर्मेंद्र ने अपनी दूसरी शादी हेमा मालिनी से साल 1980 में की.

Advertisement

 

शूट लोकेशन से वायरल हुई अनुष्का शर्मा की फोटो, कुछ ऐसी नजर आईं एक्ट्रेस

कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे धर्मेंद्र-मुमताज

वहीं मुमताज संग धर्मेंद्र की जोड़ी की बात की जाए तो दोनों की जोड़ी जबरदस्त थी. दोनों ने कई सारी फिल्मों में साथ काम किया और दोनों पर कई सारे सुपरहिट सॉन्ग्स भी फिल्माए गए हैं. दोनों झील के उस पार, आदमी और इंसान, लोफर, काजल, मेरे हमदम मेरे दोस्त और चंदन का पालना समेत कई सारी फिल्में शामिल हैं. 

 

Advertisement
Advertisement