बॉलीवुड के कई ऐसे दिग्गज कलाकार हैं, जिनकी तस्वीरें एक समय पर सिगरेट के पैकेट पर नजर आती थीं. उन्हीं में से एक बॉलीवुड के महान एक्टर धर्मेंद्र और उनकी पत्नी हेमा मालिनी भी हैं. हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने धर्मेंद्र को सिगरेट के पैकेट पर छपी उनकी और उनकी पत्नी हेमा मालिनी की फोटो लेकर टारगेट किया, जिसपर अब एक्टर ने करारा जवाब दिया है.
सोशल मीडिया यूजर ने धर्मेंद्र को किया टारगेट
सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर पर सिगरेट के दो पैकेट की फोटो शेयर की है. एक पैकेट पर हेमा मालिनी की फोटो छपी है और दूसरी पर धर्मेंद्र की. यूजर ने सिगरेट के दोनों पैकेट के फोटो शेयर करते हुए लिखा- जब बीढ़ी का एड सुपर स्टार्स करते हैं.
Jab Bidi Ka AD SuperStar Karte Theh .
— Prashant Sahu 🇮🇳 (@suryanandannet) January 2, 2022
Insert any hilarious caption . #HemaMalini #Dharmendra @aapkadharam pic.twitter.com/EzLpdZuzDC
धर्मेंद्र ने इस यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए करारा जवाब दिया है. धर्मेंद्र ने लिखा- तब...बिना पूछा...कोई भी....कुछ भी...छाप देता था...भला हो...इन मौका परस्तों का...प्रशांत जी आप भी खुश रहें.
Tab …. Bin pooche… koi bhi …. Kuchh bhi …chhaap deta tha … bhala ho… in mauqa prassaton ka …..Prashant ji aap bhi khush rahne 🙏
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) January 3, 2022
Sunny Kaushal के स्टाइलिश लुक से इंप्रेस हुईं भाभी Katrina Kaif, फोटो पर दिया खास रिएक्शन
करण जौहर की फिल्म में नजर आएंगे धर्मेंद्र
बता दें कि धर्मेंद्र 86 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस पर खूब ध्यान देते हैं. उनके मजेदार वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल रहते हैं. धर्मेंद्र जल्द ही करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगे. इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. धर्मेंद्र की यह फिल्म 10 फरवरी 2023 को रिलीज होगी.
वहीं, हाल ही में धर्मेंद्र को बिग बॉस 15 के न्यू ईयर स्पेशल एपिसोड में देखा गया था. शो में धर्मेंद्र ने शोले फिल्म का आइकॉनिक सीन रीक्रिएट किया था. सलमान संग धर्मेंद्र ने खूब समा बांधा था.