दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र इस उम्र में भी कितने सक्रिय हैं, इसे बताने की जरूरत नहीं है. वे प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों जगह एक्टिव हैं. एक ओर वे फिल्मों में काम कर रहे हैं तो दूसरी ओर वे खेती कर रहे हैं. बीते दिन धर्मेंद्र ने अपने खेतों से एक वीडियो शेयर किया है. धर्मेंद्र ने बताया कि उन्होंने खेतों में प्याज लगवा दिए और अब आलू लगवाने हैं. एक्टर के इस ट्वीट पर उनके फैंस ने उन्हें प्यार भेजा है.
उन्होंने खेत के किनारे खड़े हुए एक वीडियो ट्वीट किया है. धर्मेंद्र ने लिखा- 'दोस्तों...कैसे हैं आप? प्याज लगवा दिए हैं...आलू लगवाने जा रहा हूं.' वीडियो में धर्मेंद्र खेत में काम कर रहे अपने वर्कर्स को प्रात्साहित करते हुए नजर आए. वे कहते हैं 'शाबाश...अच्छी तरह करो जरा...जीते रहो. ऐसे ही काम होता है'. उनके इस पोस्ट पर फैंस ने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें प्रेरणा बताया है.
अर्जुन कपूर ने Ranbir Kapoor के साथ देखा ताजमहल, Alia Bhatt को टैग कर चिढ़ाया
यूजर के रिप्लाई पर धर्मेंद्र ने कहा- आपके खेत को देख रूह खिल उठती है
एक यूजर ने चने के खेत से अपनी फोटो शेयर की जिसपर धर्मेंद्र ने जवाब दिया- 'कपिल, ये प्यारी जमीन आपकी.....ब्लैक सॉयल...जहां सब कुछ पैदा होता है. आपके खेत देख कर रूह खिल उठती है. मालिक ने मेरी भी सुन ली. हथेली पे सरसों जमाने लगा हूं. आप सब की दुआएं मेहर का असर है. जमीन जान है मां है अपनी.'
Friends, How are you ? piaaz onions 🧅 lagwa diye hain …….potato lagwane ja raha hoon….. pic.twitter.com/fvTgjoymYe
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) February 21, 2022
एक यूजर ने धर्मेंद्र पाजी की तारीफ में लिखा- 'प्यारे पाजी. एक और प्रेरणादायक ट्वीट सबके लिए. जब आपने शाबाश कहा तो बैकग्रांउड में सबका दिल खुश होना उफ्फ्फ. और ये खूबसूरत नजारा, मिट्टी की खुशबू, खेतों की हरियाली और हवा. धन्यवाद पाजी इसे शेयर करने के लिए.'
US कॉमेडियन ने Priyanka Chopra को बताया दीपक चोपड़ा की बेटी, फिर हुईं शर्मिंदा, मांगी माफी
आने वाली है धर्मेंद्र की दो फिल्में
धर्मेंद्र अक्सर अपने खेतों की हरियाली फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. कभी खेतों में ट्रैक्टर चलाते हुए तो कभी अपने वर्कर्स को प्रोत्साहित करते हुए धर्मेंद्र के वीडियोज काफी पसंद किए जाते हैं. वर्कफ्रंट पर धर्मेंद्र रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, अपने 2 में नजर आएंगे. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें दिल्ली में देखा गया था.