scorecardresearch
 

जब धर्मेंद्र ने खुद से पूछा दिलीप कुमार बन सकता हूं क्या? शेयर किया इमोशनल वीडियो

धर्मेंद्र ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे दिलीप कुमार के लिए अपनी दीवानगी को बताते हुए नजर आते हैं. धर्मेंद्र उस दौर की याद दिलाते हैं जब वे दिलीप कुमार के फैन थे और खुद से पूछते थे कि क्या वे कभी दिलीप कुमार बन पाएंगे.

Advertisement
X
धर्मेंद्र, दिलीप कुमार
धर्मेंद्र, दिलीप कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धर्मेंद्र ने दी दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि
  • जब धर्मेंद्र ने पूछा- दिलीप कुमार बन सकता हूं?
  • भाई का रिश्ता शेयर करते थे दोनों

अपने सबसे प्यारे भाई और अजीज दोस्त दिलीप कुमार के जाने से धर्मेंद्र बेहद दुखी हैं. अभी तक वे दिलीप कुमार की यादों में डूबे हुए हैं. दोस्त के यूं चले जाने का धर्मेंद्र को बेहद अफसोस है. धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार को याद कर उन्हें अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दी है. 

Advertisement

दिलीप कुमार को धर्मेंद्र की श्रद्धांजलि

धर्मेंद्र ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे दिलीप कुमार के लिए अपनी दीवानगी को बताते हुए नजर आते हैं. धर्मेंद्र उस दौर की याद दिलाते हैं जब वे दिलीप कुमार के फैन थे और खुद से पूछते थे कि क्या वे कभी दिलीप कुमार बन पाएंगे. वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा- दोस्तों, दिलीप साहब की रुखसती पर मेरे आपके रुंदे रुंदे जज्बात ये उस अजीम फंकार उस नेक रुह इंसान को एक श्रद्धांजलि है. वो चले गए उनकी यादें ना जा पाएंगी.

शगुफ्ता अली की मदद को आगे आया डांस दीवाने, टीम की तरफ से माधुरी ने दिए 5 लाख रुपये
 

वीडियो में धर्मेंद्र कह रहे हैं- नौकरी करता, साइकिल पर आता जाता, फिल्मी पोस्टर्स में अपनी झलक देखता, रातों को जागता, अनहोने ख्वाब देखता, सुबह उठकर आइने से पूछता- मैं दिलीप कुमार बन सकता हूं क्या? दिलीप कुमार से धर्मेंद्र को हीरो बनने की प्रेरणा मिली. अब अपने उसी आदर्श के अलविदा कह जाने से धर्मेंद्र अपसेट हैं. धर्मेंद्र की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई. जहां वे दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन करने उनके घर पहुंचे थे. तस्वीर में दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर के पास धर्मेंद्र बैठे दिखे. 

Advertisement

शाहरुख खान की बेटी सुहाना की दोस्तों संग पार्टी, स्ट्रैपलेस ड्रेस में दिखीं ग्लैमरस
 

इस दौरान धर्मेंद्र के चेहरे पर दोस्त को खोने का गम साफ झलका. धर्मेंद्र ने दुख की इस घड़ी में दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो को हिम्मत दी. वे सायरा को भाभी कहकर बुलाते हैं. दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन करने के बाद एक्टर ने एक ट्वीट किया था. जहां उन्होंने लिखा था- सायरा ने जब कहा- धरम देखो साहब ने पलक झपकी है. दोस्तों जान निकल गई मेरी. मालिक मेरे प्यारे भाई को जन्नत नसीब करें.

 

Advertisement
Advertisement