देश में कई महीनों से जारी किसान आंदोलन के बीच दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में धर्मेंद्र अपनी जमीन पर किसानों संग नजर आ रहे हैं. वे कभी उन किसानों का मनोबल बढ़ाते दिख रहे हैं तो कभी उनसे खास बातचीत कर रहे हैं. उस वीडियो को देख एक्टर के फैन्स खुश भी हैं और अलग-अलग प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही हैं.
धर्मेंद्र का किसानों संग वीडियो
धर्मेंद्र ने उस वीडियो को शेयर करते हुए संदेश दिया है कि कोई भी बड़ा या छोटा नहीं होता और सभी को सम्मान देना जरूरी है. एक्टर ने ट्वीट किया है- ऐसे ही हम लोग मस्ती करते हैं जब खेत में काम कर रहे होते हैं. विनम्र रहें. सभी को शांति मिले. कोई बड़ा कोई छोटा नहीं. ये दुनिया बड़ी खूबसूरत हो जाएगी दोस्तों. आप सभी को मेरा प्यार. वैसे उस वायरल वीडियो में धर्मेंद्र मस्तीभरे अंदाज में कुछ बोलते भी सुनाई दे रहे हैं. वे कह रहे हैं- पाठक फाटक बंद कर दे. एक्टर का ये अंदाज एक तरफ लोगों को हंसा रहा है, वहीं किसानों के प्रति उनका ये प्यार दिल भी जीत रहा है.
This is how we enjoy, while working at my farm. Be kind humble and human. Bila mazhab o millat ho jao .....koi chhota nahin .....koi bada nahin..........ye duniya ....badi khoobsoorat ho jaye gi dosto 🙏 love you all. pic.twitter.com/H3NS1Vou2w
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) February 25, 2021
किसान आंदोलन का देओल परिवार पर असर
वैसे इस समय धर्मेंद्र की तरफ से ऐसा वीडियो सामने आना काफी मायने रखता है. किसान आंदोलन की वजह से देओल परिवार के फिल्मी करियर पर भी काफी असर पड़ा है. कुछ समय पहले ही पंजाब के कई किसानों ने ऐलान किया था कि वे देओल परिवार के किसी भी सदस्य को पंजाब में शूटिंग नहीं करने देंगे. उन्हें इस बात की नाराजगी थी कि देओल परिवार किसानों के साथ खड़ा न होकर सरकार के पक्ष में था. अब किसानों को ऐसा इसलिए लग रहा है क्योंकि दोनों सनी देओल और हेमा मालिनी बीजेपी सांसद हैं और दोनों ने ही अलग-अलग मौकों पर कृषि कानून पर स्पष्टीकरण देने की कोशिश की है.
धर्मेंद्र क्यों हैं मजबूर?
वहीं धर्मेंद्र ने भी एक यूजर को जवाब देते हुए अपनी मजबूरी जाहिर की थी. एक्टर ने कहा था- पैरी...ये बहुत दुखदायी है...आप नहीं जानते हम ने सेंटर में किस किस से क्या क्या कहा है मगर बात नहीं बनी. बहुत दुखी हैं हम, दुआ करता हूं कोई हल जल्दी निकल आए..ख्याल रखें...आप सभी को प्यार'. अब इस बीच धर्मेंद्र का ये नया वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया है और हर कोई इसके अलग-अलग मायने निकाल रहा है.