scorecardresearch
 

Dia Mirza के 12 महीनों की जर्नी, लिखा- 'मुझे मां बनाने के लिये थैंक्यू 2021'

बॉलीवुड की चंद ही एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने समाज की बनाई हुई रस्मों को तोड़ कर आगे बढ़ने का फैसला लिया. दीया मिर्जा उन्हीं में से एक है. इस साल एक्ट्रेस ने कई पुराने रीति-रिवाज को भुला अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की. समय भी दिया मिर्जा के साथ था.

Advertisement
X
दीया मिर्जा
दीया मिर्जा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दीया मिर्जा ने शेयर की 2021 की जर्नी
  • वीडियो में दिखाई बेटे की झलक
  • कैसा रहा एक्ट्रेस का ये साल?

आज साल का आखिरी दिन है. नये साल की शुरूआत से पहले एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने 2021 को लेकर यादगार वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उनकी सालभर की जर्नी कैद है. बाकियों का पता नहीं पर दीया मिर्जा के लिये ये साल बेहद खास रहा. इन 12 महीनों में दीया मिर्जा ने अगर खुशियों के पल देखे, तो कई चीजों से बहुत सीखा भी. इसलिये साल खत्म होने से पहले उन्होंने 2021 का शुक्रिया अदा किया.

Advertisement

दीया मिर्जा की 12 महीनों की जर्नी
बॉलीवुड की चंद ही एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने समाज की बनाई हुई रस्मों को तोड़ कर आगे बढ़ने का फैसला लिया. दीया मिर्जा उन्हीं में से एक है. इस साल एक्ट्रेस ने कई पुराने रीति-रिवाज को भुला अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की. समय भी दिया मिर्जा के साथ था. इसलिये उन्होंने इस साल बहुत कुछ सीखा और पाया. दीया मिर्जा ने एक वीडियो के जरिये फैंस से अपनी सालभर की जर्नी शेयर की है. 

कट्टरपंथियों पर भड़कीं उर्फी जावेद, पूछा- इस्लाम में 4 शादी क्यों, 5 बार नमाज...

वीडियो में दीया मिर्जा की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की झलक कैद है. साहिल सांघा से तलाक के बाद इस साल दीया मिर्जा ने बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी रचाई. शादी के बाद उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया और ये अनुभव उनकी जिंदगी के बेस्ट लम्हों में से एक था. 2021 के लिये थैंक्यू नोट लिखते हुए दीया मिर्जा लिखती हैं, 'मुझे मां बनाने के लिये थैंक्यू 2021.' इसके बाद उन्होंने लिखा कि ये साल मेरे लिये खुशियोंभरा और कठिन रहा. दीया मिर्जा ने बताया कि उनके बेटे के जन्म के समय उन्होंने मौत को करीब से देखा और इस साल बहुत कुछ सीखा भी. 

Advertisement

Liger First Glimpse Out: झुग्गी में पला चायवाला लगाएगा सबकी 'वाट', विजय देवरकोंडा की 'किक बॉक्सिंग' उड़ाएगी होश

2021 के लिये जताया आभार
दीया मिर्जा के नोट से पता चलता है कि उनके लिए ये साल जितना रोमांचक था, उतना ही कठिन भी था. अंत में वो लिखती हैं कि 'ब्रीद. साक्षी. आत्मसमपर्ण. और हर एक दिन के लिये आभारी हैं.' चंद देर के वीडियो में दीया मिर्जा ने बता दिया कि ये साल उनके लिये किसी एडवेंचर से कम नहीं था. पर दीया मिर्जा भी काफी हिम्मती हैं. सालभर मिलने वाले चैलेंजेस का उन्होंने डट कर सामना किया और आगे के लिये बहुत से सबक भी लिये. 

यही उम्मीद है कि 2021 की तरह 2022 में भी दीया मिर्जा यूं ही रॉक करती रहें. 

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement