बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा अपनी पर्सनल लाइफ खूब एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने वैभव रेखी से साल 2021 में शादी की है. इस शादी से उन्हें एक बेटा है जिसका नाम अवयान आजाद है. दीया का अपने बेटे संग बहुत ज्यादा भावनात्मक जुड़ाव है और वे अपनी फीलिंग्स फैंस संग भी शेयर करती नजर आती हैं. दीया मिर्जा ने हाल ही में अपने बेटे के जन्म का चौथ महीना सेलिब्रेट किया है. एक्ट्रेस ने इसकी फोटो शेयर की और इमोशनल नोट लिखा.
बेटे संग दीया की क्यूट फोटो
दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर बेटे संग फोटो शेयर की है. इसमें वे अपने बेटे का हाथ थामी नजर आ रही हैं. उनके बेटे का साइड फेस नजर आ रहा है जिसमें वह किसी चीज को निहारता नजर आ रहा है. दीया ने बेटे की ये क्यूट फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि- हमारा नन्हा मोगली आज 4 महीने का पूरा हो गया. 😍🧿❤️ भगवान करें कि आप इस दुनिया की अनंत खूबसूरती का दीदार करें और दुनिया के जादू से रूबरू हो. मेरे जीवन का चक्र तो तुमसे ही पूरा होता है.
दीया मर्जी अपनी पर्सनल लाइफ को फुली एंजॉय कर रही हैं. प्रोफेशनल फ्रंट पर एक्ट्रेस उतनी ज्यादा सक्रिय नजर नहीं आ रही हैं. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही अपना 40वां बर्थडे मनाया है. इस मौके पर उन्हें ढेर सारी बधाइयां मिलीं.
करण जौहर की पार्टी में कौन हुआ शामिल? मलाइका-करिश्मा को कोरोना का खतरा!
फैंस को कहा थैंक्स
उन्होंने फैंस को शुक्रिया अदा करते हुए लिखा था कि- सिर्फ आभार. मेरे जीवन के 40 साल पूरे होने पर मुझे बधाई देने के लिए शुक्रिया. मैं सूरज के समक्ष खड़ी होने से ज्यादा बेहतर दिन की शुरुआत की कामना नहीं कर सकती थी. मैं अपनी बेटी, अपने बेटे और अपने पार्टनर संग हूं जो मेरे हर एक पल को स्पेशल बना देते हैं. मेरी मां को शुक्रिया. मेरे परिवार और मेरे फ्रेंड्स को शुक्रिया. आप सभी मेरा जहां हैं.