बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने कुछ महीनों पहले ही बेटे अव्यान आजाद रेखी को जन्म दिया. वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक पर दीया मिर्जा ने पब्लिक में ब्रेस्टफीड कराने को लेकर अपनी बात रखी. इसके साथ ही दीया ने उन चैलेंजेज के बारे में बात की जो मांएं बेबी के नरिश्मेंट को लेकर फेस करती हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि पब्लिक में अगर कोई महिला ब्रेस्टफीड करती है तो उसे देखकर लोग जजमेंट और शर्म की बातें करने लगते हैं.
दीया ने रखी अपनी बात
दीया ने न्यूज पोर्टल संग बात करते हुए कहा, "नई मांओं के लिए बाहर सुरक्षित जगह अब नहीं बची है. कई महिलाओं को सोशली और इकोनॉमिकली अलग-थलग कर दिया जाता है." इसके साथ ही दीया ने सवाल किया कि काम करने वाली जगह, फार्म्स और सड़क के किनारे जब कोई महिला बिना प्राइवेसी के वे अपने बेबी को फीड करती हैं, उनके लिए कितना मुश्किल भरा होता है.
वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक पर दीया मिर्जा बोलीं कि हमारी भारतीय सोसायटी नई मांओं की जरूरतों के लिए काफी सेंसेटिव बननी चाहिए. बेलजियम में ब्रेस्टफीड पब्लिक में कराना बाय लॉ है, लेकिन भारत में सोसायटी के अंदर हम सभी को मिलवकर बदलाव लाना होगा. मेरे मुताबिक, बेबी को फीड कराना नेचुरल एक्ट के तहत आना चाहिए. जब भी हम पब्लिक में बेबी को फीड करते हैं तो लोग शर्म के चलते आंखे मूंद लेते हैं या फिर जजमेंट पास करने लगते हैं.
Dia Mirza baby: दीया मिर्जा 2 महीने पहले बनीं मां, क्यों सबसे छिपाकर रखी ये बात?
मालूम हो कि दीया मिर्जा ने पिछले साल ही वैभव रेखी संग शादी रचाई और इसी साल मई के महीने में इन्होंने बेबी ब्वॉय को जन्म दिया. 14 मई को इनके घर नन्हा मेहमान आया, लेकिन समय से पहले उन्होंने जन्म दिया, जिसके चलते बेबी को अस्पताल में ही रहना पड़ा. नियोनेटल आईसीयू में बेबी की देखभाल के लिए नर्सेस और डॉक्टर्स दिन-रात लगे रहे. इनका शुक्रिया अदा करते हुए दीया मिर्जा ने एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.