scorecardresearch
 

प्रेग्नेंसी के 5वें महीने में Dia Mirza को होने लगी थी ब्लीडिंग, करनी पड़ी सर्जरी, मां-बच्चे की जान को था खतरा

दीया मिर्जा ने बताया कि प्रीमैच्योर डिलीवरी होने की वजह से उनकी और उनके बेबी की जान खतरे में आ गई थी. दीया मिर्जा ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि प्रेग्नेंसी के पांचवे महीने में उन्हें अपेंडिक्स की सर्जरी करानी पड़ी थी. इस सर्जरी के बाद उनकी बॉडी में बैक्टेरियल इंफेक्शन हो गया था. 

Advertisement
X
दीया मिर्जा
दीया मिर्जा

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा अपने मदरहुड के हर पल को एन्जॉय कर रही हैं. दीया मिर्जा ने साल 2021 में अपने बेटे को जन्म दिया था. दीया मिर्जा ने अब अपनी प्रेग्नेंसी के मुश्किल पलों को याद करते हुए बताया कि उनके बेबी का प्री-मैच्योर बर्थ हुआ था. इसके अलावा दीया मिर्जा ने कई शॉकिंग खुलासे किए हैं. 

Advertisement

जब प्रेग्नेंसी में दीया मिर्जा की बॉडी में हो गया इंफेक्शन

दीया मिर्जा ने बताया कि प्रीमैच्योर डिलीवरी होने की वजह से उनकी और उनके बेबी की जान खतरे में आ गई थी. दीया मिर्जा ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि प्रेग्नेंसी के पांचवें महीने में उन्हें अपेंडिक्स की सर्जरी करानी पड़ी थी. इस सर्जरी के बाद उनकी बॉडी में बैक्टेरियल इंफेक्शन हो गया था. 

बॉलीवुड हंगामा संग इंटरव्यू में दीया मिर्जा ने प्रेग्नेंसी के दौरान हुई कॉम्प्लिकेशंस के बारे में बात की. दीया ने कहा- मेरे प्लेसेंटा से ब्लड निकलने लगा था. ऐसे में डॉक्टर्स ने कहा कि हमें आपके बेबी को निकालना होगा. यह हम दोनों के लिए जानलेवा समय था और जन्म के 36 घंटे के अंदर ही बेबी को सर्जरी से गुजरना पड़ा. 

दीया मिर्जा को नहीं थी बेटे को छूने की इजाजत

Advertisement

दीया मिर्जा ने बताया कि जन्म के साढ़े तीन महीने के बाद उनके बेबी को एक और सर्जरी से गुजरना पड़ा और इस दौरान वो अपने बच्चे के पास फिजिकली तौर पर नहीं थीं. दीया ने कहा- जन्म के करीब साढ़े तीन महीने बाद बेटे की एक और सर्जरी हुई. वह उस समय NICU में था. उसके पैदा होने के करीब ढाई महीने तक मुझे उसे गोद में लेने में इजाजत नहीं थी.

दीया मिर्जा ने कहा कि ये सब कोविड की सेकेंड लहर के दौरान हुआ. एक्ट्रेस ने अपने दर्द को बयां करते हुए कहा- वो बहुत छोटा था और बहुत कोमल भी. उस समय कोविड का टाइम था. ऐसे में मुझे कई दूसरे रूल्स को भी फॉलो करना पड़ रहा था. मुझे एक हफ्ते में केवल 2 बार ही अपने बेबी को देखने की इजाजत थी. ये बहुत मुश्किल था, लेकिन मैंने हमेशा इस बात पर यकीन रखा कि वो मुझसे दूर नहीं जाएगा और वो फाइट करके सर्वाइव करेगा. 

दीया मिर्जा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्मों में कमबैक करने वाली हैं. एक्ट्रेस फिल्म धक-धक से बॉलीवुड में वापसी करेंगी. ये एक एडवेंचरस फिल्म होगी, जो फीमेल रोड ट्रिप पर बेस्ड होगी. अब देखते हैं कि दीया की कमबैक फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement