scorecardresearch
 

रणबीर कपूर की याद में आलिया भट्ट ने चुराई 'एक्टर की Cap'? क्यूट कैप्शन देख आप भी कहेंगे Awww

रणबीर कपूर की याद में आलिया भट्ट का नया पोस्ट आपको Awww... कहने पर मजबूर कर देगा और आपको यकीन हो जाएगा कि आलिया और रणबीर एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आलिया भट्ट बी टाउन की मोस्ट फेमस एक्ट्रेस हैं
  • आलिया का रणबीर कपूर संग खास कनेक्शन है
  • आलिया और रणबीर के अफेयर की खबरें जोरों पर हैं

बॉलीवुड के सुपरस्टार्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लव स्टोरी फैंस के लिए एक फेयरी टेल जैसी है. रणबीर और आलिया बी-टाउन के क्यूटेस्ट कपल्स में शुमार किए जाते हैं. हालांकि, आलिया ने कभी खुलकर रणबीर संग अपने लव कनेक्शन को एक्सेप्ट नहीं किया है. लेकिन एक दूसरे की फैमिली संग टाइम स्पेंड करने से लेकर एक दूसरे के साथ स्पेशल मोमेंट एन्जॉय करने तक, आलिया और रणबीर का क्यूट लव कनेक्शन फैंस के दिलों को जीत लेता है. 

Advertisement

आलिया को सता रही रणबीर की याद?

लेकिन इस कपल के बीच इससे भी ज्यादा क्यूट और स्ट्रॉन्ग कनेक्शन है. रणबीर की याद में आलिया का नया पोस्ट आपको Awww... कहने पर मजबूर कर देगा और आपको यकीन हो जाएगा कि आलिया और रणबीर एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं. 

दरअसल, आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक सेल्फी शेयर की है. हमेशा की तरह आलिया काफी स्टनिंग लग रही हैं, लेकिन जिस चीज ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा, वो है आलिया की फोटो के साथ उनका क्यूट कैप्शन. आलिया ने फोटो के कैप्शन में लिखा, "जब आप उन्हें याद करते हैं तो आप उनकी चीजें चुरा लेते हैं."

Salman Khan का भाई होने से अरबाज के करियर को हुआ नुकसान? एक्टर ने कही ये बात 

Advertisement

यहां देखें फोटो

अथिया शेट्टी की सेल्फी में केएल राहुल का खास पोज, इंग्लैंड से सामने आई 'कपल' की फोटो 

कैप्शन में आलिया जिस चीज की बात कर रही हैं वो है कैप. आलिया के कैप्शन से साफ जाहिर है कि वो कैप रणबीर कपूर का है, जिसे रणबीर की याद में उन्होंने पहना हुआ है. 

रणबीर को पसंद हैं कैप
रणबीर कपूर के ज्यादातर फैंस जानते हैं कि एक्टर कैप पहनने के शौकीन हैं. रणबीर को अक्सर ही कैप पहने हुए देखा जाता है. यह भी फैंस जानते हैं कि रणबीर श्रद्धा कपूर संग इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए बाहर हैं. अब ऐसे में आलिया के इस पोस्ट से लग रहा है कि आलिया रणबीर को काफी मिस कर रही हैं. 

 

Advertisement
Advertisement