बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की फिल्म सलाम वेंकी पर्दे पर आ चुकी है. लोगों का शानदार रिस्पॉन्स भी देखने को मिल रहा है. आज तक एजेंडा 2022 के मंच पर काजोल और फिल्म की डायरेक्टर रेवती पहुंचीं. सलाम सुपरस्टार सेशन में काजोल और रेवती ने अपनी फिल्म के बारे में बात की. सलाम वेंकी में काजोल ने मां का रोल प्ले किया है. तो क्या कभी काजोल को इस तरह के रोल्स में टाइपकास्ट होने का डर नहीं लगा?
काजोल को था टाइपकास्ट होने का डर?
इसके जवाब में काजोल ने कहा कि उनके फैंस सबसे अच्छे हैं. वे हर रोल में उन्हें पसंद करते हैं. सलाम वेंकी में चाहे वे 24 साल के बच्चे की मां बनी हैं इससे उनके फैंस को फर्क नहीं पड़ेगा. वे उन्हें इस रोल में भी पसंद करेंगे. काजोल ने बताया कि उन्हें कभी टाइपकास्ट होने का डर नहीं लगा. वो कहती हैं- अब वक्त बदल गया है. शादी के वक्त लोगों ने कहा था अभी ऐसे ही रोल्स मिलेंगे. बच्चे होने के बाद भी ऐसा ही कहा. पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. मुझे लगता है ये आपके माइंडसेट की बात है. आपकी सोच ऐसी होगी तो वैसा आपके साथ होगा. ये रूल दूसरों के लिए है मेरे लिए नहीं. आज हमें हर उम्र के रोल करने के मौके मिल रहे हैं.
सलाम वेंकी नहीं करना चाहती थीं काजोल
काजोल ने बताया उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो ऐसी फिल्म भी करेंगी. पहले उन्होंने सलाम वेंकी करने से मना कर दिया था. वे कहती हैं- मुझे ऐसी मूवी कभी नहीं करनी थी जहां मेरे बच्चों को कुछ हो. मैं अपना टैलेंट दूसरे सब्जेक्ट करके दिखा दूंगी. मैंने पहले ये मूवी करने से मना कर दिया था. फिर रेवती ने कहा स्क्रिप्ट तो सुन लो. स्क्रिप्ट सुनने के बाद मेरी आखों में आंसू थे. फिल्म रेवती की मूवी 'फिर मिलेंगे' देखी थी. तब मैंने सोचा था मैं जरूर इस डायरेक्टर संग काम करना चाहूंगी. फिर जब रेवती संग काम करने का मौका मिला तो स्क्रिप्ट सुनने के बाद मैं अपने डर की वजह से पीछे हट रही थी. मैंने 1 दिन लिया फिर मैं काम करने के लिए तैयार हुई.
फिल्म सलाम वेंकी को रेवती ने डायरेक्ट किया है. मूवी में काजोल के बेटे का रोल विशाल जेठवा ने निभाया है. सलाम वेंकी में प्रकाश राज, राहुल बोस, राजीव खंडेलवाल, आहना कुमरा भी अहम रोल में नजर आए. सलाम वेंकी एक ऐसे बच्चे की कहानी है जो डीएमडी (Duchenne Muscular Dystrophy) जैसी रेयर बीमारी से ग्रसित है. मौत के आखिरी पड़ाव पर वेंकी ने कोर्ट से इच्छा मृत्यु की दरख्वास्त की है. फिल्म रिलीज के बाद काजोल की जमकर तारीफ हो रही है. काजोल ने मां के रोल में पावरफुल एक्ट किया है.