scorecardresearch
 

साउथ फिल्मों पर Manoj Bajpayee का तंज! 1000 करोड़ कमाने पर बोले- कोई बात नहीं कर रहा फिल्म कैसी है?

बीते कुछ वक्त में जिस तरह साउथ मूवीज बॉक्स ऑफिस पर अपना दमखम दिखा रही हैं, उसने हर किसी को हैरान कर दिया है. साउथ की पैन इंडिया फिल्मों का वजह से हमें पैन इंडिया स्टार मिल रहे हैं. लेकिन लगता है मनोज बाजपेयी को साउथ फिल्मों की सक्सेस कुछ खास रास नहीं आ रही.

Advertisement
X
मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मनोज बाजपेयी ने ये क्या कह दिया?
  • क्या साउथ फिल्मों पर किया कमेंट?

साउथ की मूवीज के सक्सेसफुल बिजनेस ने सभी को हिलाकर रख दिया है. जिस तरह ये मूवीज बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर इतिहास रच रही हैं वो काबिले तारीफ है. कोई 1000 करोड़ कमा रहा तो कोई 400 करोड़, करोड़ी क्लब में एंट्री कर साउथ मूवीज हर किसी को अपना दमखम दिखा रही हैं. अब एक्टर मनोज बाजपेयी ने 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्मों पर कमेंट किया है.

Advertisement

मनोज बाजपेयी ने साउथ फिल्मों पर क्या कहा?

एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने कहा- कोई बात ही नहीं कर रहा कि फिल्म कैसी है? कोई बात करने को राजी नहीं है परफॉर्मेंस कैसी है? बाकी डिपार्टमेंस का क्या योगदान है? क्या है ना हम सब 1000 करोड़, 300 करोड़ और 400 करोड़ में फंसे हुए हैं. ये झगड़ा कई सालों से चल रहा है और मुझे लगता है कि ये खत्म होने वाला है नहीं.

'फैशन के नाम पर लोग न्यूड फोटो शेयर करने लगेंगे', क्या Rahul Vaidya ने Urfi Javed पर साधा निशाना?

मनोज बाजपेयी ने कसा तंज

इसके आगे मनोज बाजपेयी ने कहा- अब क्रिटिक्स कह रहे कि क्यों आप उनकी तरह फिल्में नहीं बनाते? क्यों आपकी फिल्में काम नहीं करतीं? ये उनसे पूछा जा रहा है जो मेनस्ट्रीम में है. मेनस्ट्रीम वालों को कठघरे में खड़ा किया जा रहा है उन्हीं के मेनस्ट्रीम क्रिटिक्स के द्वारा. मनोज बाजपेयी ने कहा कि वे कभी इस दुनिया का हिस्सा नहीं थे. वे कभी कभी किन्हीं वजहों से इस दुनिया का हिस्सा बना करते थे लेकिन फिर वापस आ जाते थे.  

Advertisement

मनोज बाजपेयी ने कहा- हमारे लिए पहले फिल्में थियेटर्स में रिलीज होना टफ था. लेकिन अब ये 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्मों की वजह से और मुश्किल हो गया है. ओटीटी हमारे जैसे एक्टर्स और दूसरों के लिए वरदान साबित हुआ है. अच्छा लगता है ये देखकर कि ओटीटी की वजह  से हम सभी बिजी हैं और इतना शानदार काम करने को मिल रहा है. 

'मैं लड़कों को पीटती हूं', शादी न हो पाने के सवाल पर ये क्या बोल गईं Kangana Ranaut?

मनोज बाजपेयी का 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्मों पर दिया ये बयान विवाद का नया विषय बन गया है. ऐसे में क्या साउथ फिल्मों की सक्सेस पर एक्टर ने तंज कसा है, या फिर उनका कुछ और मतलब था, ये तो मनोज ही बेहतर बता सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement