scorecardresearch
 

बिग बॉस 14 के लिए पूनम पांडे ने पब्लिक की पति संग लड़ाई? खुद बताया सच

पूनम पांडे ने ये भी बताया कि अब उनके और सैम बॉम्बे के बीच विवाद खत्म हो गया है. वे अभी गोवा में हनीमून पर हैं और जल्द ही मुंबई वापस आएंगे. दोनों की शादी 10 सितंबर को हुई थी. पूनम ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की थीं. पिछले 2 साल से वे दोनों लिव इन में रह रहे थे.

Advertisement
X

बीते दिनों से एक्ट्रेस पूनम पांडे चर्चा में बनी हुई हैं. पहले तो पूनम ने अपने बॉयफ्रेंड संग गुपचुप शादी कर फैंस को चौंकाया. फिर शादी के 12 दिन बाद पति को मारपीट-धमकाने के आरोप में जेल की हवा खिलाई. अब दोनों के बीच सब फिर से सही हो गया है.

Advertisement

बिग बॉस 14 में आएंगी पूनम पांडे?
इस बीच पूनम को लेकर अटकलें हैं कि उन्होंने ये सारा ड्रामा बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने को लेकर किया है. अब इस पर पूनम पांडे ने खुद रिएक्ट किया है. ई-टाइम्स से बातचीत में पूनम पांडे ने कहा- बिल्कुल भी नहीं, मैं बिग बॉस 14 में नहीं जा रही हूं. इस शो के लिए मैं काफी छोटी हूं. पूनम ने साफ तौर पर सलमान खान के शो का हिस्सा बनने की खबरों को गलत ठहराया. वैसे इससे पहले भी पूनम पांडे के बिग बॉस का हिस्सा बनने की कई बार खबरें आई हैं. लेकिन पूनम ने हमेशा ही इससे इंकार किया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Here’s looking forward to seven lifetimes with you.

A post shared by Poonam Pandey Bombay (@ipoonampandey) on

पूनम पांडे ने ये भी बताया कि अब उनके और सैम बॉम्बे के बीच विवाद खत्म हो गया है. वे अभी गोवा में हनीमून पर हैं और जल्द ही मुंबई वापस आएंगे. दोनों की शादी 10 सितंबर को हुई थी. पूनम ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की थीं. पिछले 2 साल से वे दोनों लिव इन में रह रहे थे.

Advertisement

बात करें पूनम की तो, वो अपनी बोल्ड इमेज को लेकर जानी जाती हैं. पूनम कितनी बोल्ड है ये उनके इंस्टा प्रोफाइल से मालूम पड़ता है. पूनम ने बॉलीवुड मूवीज में भी काम किया लेकिन सफलता उनके हाथ नहीं लगी. पूनम अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं.

 

Advertisement
Advertisement