बीते दिनों से एक्ट्रेस पूनम पांडे चर्चा में बनी हुई हैं. पहले तो पूनम ने अपने बॉयफ्रेंड संग गुपचुप शादी कर फैंस को चौंकाया. फिर शादी के 12 दिन बाद पति को मारपीट-धमकाने के आरोप में जेल की हवा खिलाई. अब दोनों के बीच सब फिर से सही हो गया है.
बिग बॉस 14 में आएंगी पूनम पांडे?
इस बीच पूनम को लेकर अटकलें हैं कि उन्होंने ये सारा ड्रामा बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने को लेकर किया है. अब इस पर पूनम पांडे ने खुद रिएक्ट किया है. ई-टाइम्स से बातचीत में पूनम पांडे ने कहा- बिल्कुल भी नहीं, मैं बिग बॉस 14 में नहीं जा रही हूं. इस शो के लिए मैं काफी छोटी हूं. पूनम ने साफ तौर पर सलमान खान के शो का हिस्सा बनने की खबरों को गलत ठहराया. वैसे इससे पहले भी पूनम पांडे के बिग बॉस का हिस्सा बनने की कई बार खबरें आई हैं. लेकिन पूनम ने हमेशा ही इससे इंकार किया है.
पूनम पांडे ने ये भी बताया कि अब उनके और सैम बॉम्बे के बीच विवाद खत्म हो गया है. वे अभी गोवा में हनीमून पर हैं और जल्द ही मुंबई वापस आएंगे. दोनों की शादी 10 सितंबर को हुई थी. पूनम ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की थीं. पिछले 2 साल से वे दोनों लिव इन में रह रहे थे.
बात करें पूनम की तो, वो अपनी बोल्ड इमेज को लेकर जानी जाती हैं. पूनम कितनी बोल्ड है ये उनके इंस्टा प्रोफाइल से मालूम पड़ता है. पूनम ने बॉलीवुड मूवीज में भी काम किया लेकिन सफलता उनके हाथ नहीं लगी. पूनम अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं.