मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की एक्टिंग का हर कोई मुरीद है. इसमें कोई दोराय नहीं कि आमिर खान जो भी करते हैं परफेक्शन के साथ करते हैं. उनकी एक्टिंग पर सवाल उठाने की कभी गुंजाइश नहीं रही. पर लगता है एक्ट्रेस सरगुन मेहता इससे इत्तेफाक नहीं रखतीं. तभी तो वो आमिर खान के लाल सिंह चड्ढा में बोले पंजाबी एक्सेंट से इंप्रेस नहीं हैं.
लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगे आमिर
सरगुन मेहता से पहले भी कई लोगों ने ट्रेलर रिलीज के बाद आमिर खान के पंजाबी लहजे पर सवाल उठाए थे. सिख रोल में आमिर के बोले पंजाबी लहजे को यूजर्स ने नकली बताया था. अब एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने अपनी अपकमिंग फिल्म Sohreyan Da Pind Aa Gaya के प्रमोशन में आमिर खान के पंजाबी एक्सेंट पर रिएक्ट किया है. उनका मानना है कि आमिर इससे बेहतर कर सकते थे.
सरगुन ने क्या कहा?
सरगुन ने एक इंटरव्यू में कहा- अगर आमिर खान फिल्म में शुद्ध पंजाबी बोलते तो उसे कोई समझ नहीं पाता. अगर आमिर खान बंगाली मूवी करते और ढेर सारे बंगाली शब्दों का इस्तेमाल करते तो हम उसे समझ नहीं पाते. आमिर सर पंजाबी नहीं हैं. उन्होंने एक रोल लिया है. एक्टर्स को वर्सेटाइल रोल करने होते हैं. मैं कह सकती हूं कि वे इसके साथ थोड़ा बेहतर कर सकते थे, लेकिन जितना भी उन्होंने किया है बहुत मेहनत लगती है सिर्फ उतना करने में भी.
करीना संग दिखेंगे आमिर
सरगुन मेहता का ये बयान वायरल हो रहा है. आमिर खान एक्ट्रेस के इस बयान को किस संदर्भ में लेते हैं ये तो वो ही जानें. लेकिन आमिर खान के फैंस को सरगुन मेहता का जवाब पसंद नहीं आया है. बात करें फिल्म लाल सिंह चड्ढा की तो ये सिनेमाघरों में लंबे इंतजार के बाद 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. लाल सिंह चड्ढा को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है. इसमें आमिर संग करीना कपूर लीड रोल में हैं. ये हॉलीवुड क्लासिक फिल्म फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है. फिल्म का अक्षय कुमार की रक्षाबंधन संग क्लैश होगा. देखना होगा दोनों सुपरस्टार्स में से किसकी फिल्म फैंस का दिल जीतती है.