बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म जर्सी ओमिक्रॉन वैरियंट की वजह से फिलहाल पोस्टपोन हो गई है. मूवी की रिलीज डेट पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है. पर इतना तय है कि फिल्म अगले साल रिलीज होगी. जर्सी की रिलीज टलने के बाद ऐसी भी खबरें आईं कि मेकर्स ने फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है. लेकिन शाहिद कपूर के एक मूव ने फिल्म को ओटीटी पर जाने से बचा लिया है.
जर्सी की बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए शाहिद कपूर ने घटाई फीस!
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, जर्सी शाहिद कपूर के दिल के काफी करीब है. इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. ऐसे में उन्हें फिल्म की थियेट्रिकल रिलीज के लिए अपनी फीस में कटौती करने से भी गुरेज नहीं है. जर्सी को 31 दिसंबर को सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए नेटफ्लिक्स ने मेकर्स को हैवी अमाउंट ऑफर किया था. लेकिन शाहिद ने बीच में आकर फिल्म को ओटीटी पर जाने से रोक लिया.
रिपोर्ट में बताया गया है जर्सी के लिए शाहिद कपूर ने 31 करोड़ चार्ज किया था. चर्चा है कि जर्सी की रिलीज में होने वाली देरी के कारण जो भी अतिरिक्त खर्चा आएगा वो शाहिद की फीस में से कटेगा. जैसे अगर ओवरहेड कोस्ट 5 करोड़ होती है तो मेकर्स एक्टर की फीस में से 5 करोड़ काटेंगे. वहीं अगर ये रकम 10 करोड़ तक बढ़ती है तो शाहिद कपूर की फीस में से 10 करोड़ कम होंगे. मतलब उन्हें 31 करोड़ की बजाय 21 करोड़ फीस मिलेगी. ये शाहिद कपूर की दिलेरी है कि वो जर्सी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए इतना बड़ा फैसला लेने को तैयार हुए. वरना ऐसे फैसले लेने से पहले कई एक्टर्स लाख बार सोचते हैं.
Urfi Javed बोलीं- मुझे मिला ‘Love Bite’, किसने दिया जानकर होगी हैरानी
जिस तरह से शाहिद जर्सी की सिनेमाघरों में रिलीज को लेकर अड़े हुए हैं उससे लगता है कि वे मूवी को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं. उन्हें भरोसा है कि ये फिल्म सुपर डुपर कमाई करेगी. शाहिद की फिल्म कबीर सिंह को भी लोगों का बेशुमार प्यार मिला था. वो फिल्म भी साउथ की रीमेक थी. जर्सी में शाहिद कपूर क्रिकेटर बने हैं.
देखना होगा ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है. शाहिद ने इस मूवी के लिए फीस की जो कुर्बानी दी है उन्हें उसका पे-बैक मिलता भी है या नहीं.