बाबा रामदेव इन दिनों डॉक्टर्स पर दिए गए बयान की वजह से चर्चा में हैं. इसके लिए रामदेव को लोगों समेत डॉक्टर्स ग्रुप की आलोचना झेलनी पड़ रही है. रामदेव का कहना था कि वैक्सीन के दोनों डोज लगने के बाद भी डॉक्टर मर रहे. उन्होंने डॉक्टरी पर सवाल उठाए थे. अब एक्ट्रेस तापसी पन्नू का एक ट्वीट सामने आया है, जिसमें उन्होंने डॉक्टर्स की तारीफ की है.
क्या तापसी ने साधा रामदेव पर निशाना?
ट्वीट में हालांकि तापसी ने बाबा रामदेव का सीधे तौर पर नाम नहीं लिया है. लेकिन इसे रामदेव पर तंज माना जा रहा है. तापसी ने लिखा- एक साल पहले बालकनियों में खड़े होकर हमने उनके लिए तालियां बजाईं. उन लोगों के लिए 1 साल पहले आसमान कलरफुल हो गया था. कोई भी राजा अपने योद्धाओं के बिना शक्तिहीन है. तापसी ने कोरोना वॉरियर्स को सलाम किया है.
एजाज खान के हैरेसमेंट का ऐसा हुआ असर, वायरल जान कुमार सानू का ट्रांसफॉर्मेशन
So much for ppl we stood and clapped in our balconies for almost an year back.
— taapsee pannu (@taapsee) May 25, 2021
So much for people the sky was turned colourful for an year back.
👏🏼
Any king is powerless without its warriors #CoronaWarriors
सोशल मीडिया पर भी बाबा रामदेव के बयान पर लोगों के खूब कमेंट्स आ रहे हैं. कोई रामदेव को डॉक्टर्स के प्रति असंदेवनशील बता रहा है. तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रामदेव का सपोर्ट कर रहे हैं.
टीवी शो का TRP गेम प्लान, इंडियल आइडल से पहले इन टीवी शो में हुई फेक सगाई-स्वयंवर
Nothing more needs to be said
— Dr Ambrish Mithal (@DrAmbrishMithal) May 24, 2021
Nothing more needs to be heard
He is an insult to any religion. At least let him drop the 'Swami' prefix
He is as far removed from "divinity" as one could be.#Ramdev #Doctors @drharshvardhan @MoHFW_INDIA @PMOIndia pic.twitter.com/COH9f1Ztm4
क्या कहा था बाबा रामदेव ने?
अपने योग अभ्यास प्रोग्राम में रामदेव ने टिप्पणी करते हुए कहा था- ''एक हजार डॉक्टर कोरोना की डबल वैक्सीन लगाने के बाद मर गए. जो अपने आप को नहीं बचा पाए वो कैसी डॉक्टरी है? डॉक्टर बनना है तो स्वामी रामदेव जैसा बनो जिसके पास कोई डिग्री नहीं है और सबका डॉक्टर है...विदाउट एनी डिग्री...विद डिवीनिटी...विद डिग्निटी आई एम ए डॉक्टर... ''