कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपनी रॉयल वेडिंग को एक फेस्टिवल बना दिया है. इसलिये लोग अब तक इनकी शादी के खुमार से बाहर नहीं आ पाये हैं. दोनों की वेडिंग पिक्चर्स ने लोगों का दिल जीत लिया है. आलम ये है कि फैंस इनकी वेडिंग से जुड़ी छोटी से छोटी बात जानना चाहते हैं. अगर आप भी इनकी शादी से जुड़ी हर एक बात जानने के लिये एक्साइटेड बैठे हैं, तो ये खबर आपके लिये ही है. फिर देरी किस बात की. चलिये जानते हैं खूबसूरत कटरीना कैफ की शादी से जुड़ा वो किस्सा, जो अब तक उनके चाहने वालों को पता नहीं है.
रेड लहंगा पहनना चाहती थीं कटरीना कैफ
कटरीना कैफ ने अपनी शादी पर सब्यासाची मुखर्जी का डिजाइन किया लहंगा पहना था, जिसमें वो बेहद कमाल लग रही थीं. कटरीना का वेडिंग लहंगा फेमस फैशन स्टाइलिश अनीता श्रॉफ अदजानिया ने स्टाइल किया था. हाल ही में अनीता ने पिंकविला से बातचीत के दौरान कटरीना की वेडिंग आउटफिट को लेकर बातचीत की. अनीता ने बताया कि कटरीना का सपना था कि वो अपने वेडिंग पर रेड लहंगा पहने. यहां तक कि उनकी कलीरें भी कस्टमाइज की गईं थीं.
अनीता का कहना है कि महीनों से विक्की-कैट की शादी की तैयारी चल रही थी. सब कुछ काफी ऑर्गेनिक था. वो बताती हैं कि 'हम एक साथ बैठते थे. बात करते थे. विचार करते थे, लेकिन रियल फील्डवर्क शादी से चंद दिन पहले ही पूरा हुआ है.' स्टाइलिश अनीता के अलावा विक्की की चचेरी बहन उपासना वोहरा ने भी कटरीना को लेकर एक खुलासा किया. कुछ वक्त पहले उपासना ने इंस्टाग्राम पर बताया कि शादी के जश्न के दौरान उनकी भाभी कटरीना कैफ पंजाबी में बात कर रहीं थीं.
मुंबई लौटे कटरीना-विक्की
शादी के तुरंत बाद विक्की कौशल और कटरीना कैफ हनीमून पर निकल गये थे. कुछ समय पहले ही दोनों की मुंबई वापसी हुई और लोगों ने जबरदस्त तरीके से दोनों का वेलकम किया. मुंबई आते ही विक्की और कटरीना रिसेप्शन की तैयारियों में जुट गये हैं. सेलेब्स को इनवाइट कार्ड भी भेजा जा चुका है. खबर है कि शादी की तरह कटरीना विक्की के रिसेप्शन आउटफिट भी सब्यासाची ने डिजाइन किये हैं.
Katrina Kaif-Vicky Kaushal ने शादी से पहले से नहीं देखे थे एक-दूसरे के वेडिंग आउटफिट
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, कटरीना कैफ अपने वेडिंग रिसेप्शन में कुछ ऐसी ड्रेस कैरी करना चाहती हैं, जो अब तक सब्यासाची की किसी ब्राइड ने न पहनी हो. अब बस इंतजार है तो कटरीना और विक्की के ग्रैंड रिसेप्शन का. उम्मीद है कि शादी की तरह कटरीना-विक्की का रिसेप्शन भी किसी त्यौहार से कम नहीं होगा.