टीवी इंडस्ट्री की वीरा यानी दिगांगना सूर्यवंशी ने लंबे समय पहले ही टीवी को अलविदा कह चुकी हैं. 2018 में दिगांगना की दो फिल्में जलेबी और फ्राईडे रिलीज हुई थी. इन फिल्मों में उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस ने उन्हें कई सारे प्रॉजेक्ट्स दिलवाए हैं. दिगांगना इस वक्त दो साउथ की बड़ी फिल्में और दो बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा हैं. जहां साउथ की एक फिल्म बनकर तैयार हो चुकी है. अपनी फिल्मों को लेकर उत्साहित दिगांगना को इस बात का डर है कि कहीं लॉकडाउन की वजह से उनकी यह फिल्में थिएटर के बजाय वेब प्लैटफॉर्म पर न रिलीज हो जाए.
डर है कहीं मेरी सभी फिल्में वेब पर रिलीज न हो जाए
दरअसल दिगांगना की दिली ख्वाहिश है कि फैंस उनकी फिल्म का लुत्फ सिल्वर स्क्रीन पर ही उठाएं. आजतक से बात करते हुए दिगांगना कहती हैं, इंडस्ट्री में मैं बस दो फिल्म ही पुरानी हूं. मेरे करियर के लिए यह वक्त एक गोल्डन पीरियड की तरह होता लेकिन लॉकडाउन की वजह से यह वक्त हाथ से निकलता जा रहा है. हालांकि इस दौरान मैंने दो साउथ की फिल्में और साइन कर ली हैं. मुझे इस बात का डर है कि कहीं मेरी फिल्में वेब प्लैटफॉर्म पर रिलीज न हो जाए. देखिए एक एक्टर खुद को हमेशा बड़े परदे पर देखना ज्यादा एंजॉय करता है. वो फील ही कुछ अलग होता है. भले ही थोड़ा इंतजार करना पड़े लेकिन फिल्म अगर थियेटर पर रिलीज हो, तो बहुत बेहतर है. मेरी साउथ की फिल्म सिटीमार एक ऐसी फिल्म है, जिसका लुत्फ आप केवल सिल्वर स्क्रीन पर ही उठा सकते हैं. मैं मानती हूं, वेब के लिए फिल्में तो तैयार की जा रही हैं. अगर वो फिल्में वहीं रिलीज हो तो बेहतर है. मैंने भी एक वेब शो साइन किया है. जहां मैं फीमेल प्रोटैग्निस्ट हूं. स्टोरी बहुत ही दमदार है और मैं खासी एक्साइटेड हूं.
तीन महीने में 15 बार कोरोना टेस्ट करवाया
कोरोना काल में अपना शूटिंग एक्स्पीरियंस शेयर करते हुए दिगांगना कहती हैं, इस समय के अनुभव को मैं तो बिलकुल भी नहीं भूल सकती हूं. मुझे याद है जब मैं साउथ फिल्म की शूटिंग के लिए जाया करती थी, तो तीन महीनों में लगभग 15 से 17 बार मुझे कोरोना टेस्ट से गुजरना पड़ा है. दुख इस बात का होता था कि मेरी वजह से मेरे पैरेंट्स को भी इस टेस्ट से गुजरना पड़ता था. हम एक्टर्स की शूटिंग भी तो रिस्क वाली होती थी. सारी यूनिट ने मास्क लगाया है लेकिन हम कैमरे के सामने मास्क हटाकर शूट करने पर मजबूर थे. जान हथेली पर लेकर हमारी शूटिंग होती थी. वैसे कोराना को लेकर मैं बहुत सीरियस हूं, हमारे परिवार ने इसे काफी करीब से झेला है. मेरे परिवार के कई लोग इसकी चपेट में आए हैं. मैं पूरी एतिहात बरतती हूं.
आपको बता दें, दिगांगना साउथ में वलायम, हिंदी में द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव और डार्क पाथ का हिस्सा हैं. दिगांगना ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी, जहां उन्होंने वीर की अरदास वीरा में वीरा का किरदार निभाया था. इसके बाद दिगांगना बिग बॉस में भी नजर आईं, टीवी से ब्रेक लेने के बाद दिगांगना अब फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा रही हैं.