दिल बेचारा की रिकॉर्ड तोड़ सफलता पर बोली संजना, बुरे दौर में सिर्फ यही एक अच्छी चीज हुई
संजना ने कहा कि कई करोड़ लोगों ने इस फिल्म को देखा और प्यार दिया है. इससे मुझे बहुत साहस मिला है. सुशांत को उनका ट्रिब्यूट मिला है, जो वे डिजर्व करते थे. इस मुश्किल समय में सिर्फ यही एक अच्छी चीज हो पाई है
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिला. सुशांत की मौत के बाद से ही इस फिल्म को लेकर बज़ बनना शुरु हो गया था. हालांकि सुशांत अपनी फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए मौजूद नहीं हैं लेकिन फिल्म की लीड एक्ट्रेस ने माना है कि इस फिल्म को मिले रिस्पॉन्स ने सुशांत को सही मायनों में ट्रिब्यूट दिया है. संजना ने ये भी कहा कि इस मुश्किल वक्त में सिर्फ एक यही चीज है जो अच्छी हुई है.
Advertisement
क्राफ्ट को लेकर सुशांत से काफी कुछ सीखा: संजना
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में संजना संघी ने कहा, कई करोड़ लोगों ने इस फिल्म को देखा और प्यार दिया है. इससे मुझे बहुत साहस मिला है. सुशांत को उनका ट्रिब्यूट मिला है, जो वे डिजर्व करते थे. इस मुश्किल समय में सिर्फ यही एक अच्छी चीज हो पाई है. एक को-स्टार के तौर पर सुशांत कैसे थे? इस पर बात करते हुए संजना ने कहा कि मैं उन पर काफी निर्भर थी और उन्हें अपने क्राफ्ट को लेकर सुशांत से काफी कुछ सीखने को मिला. इसके अलावा सुशांत को मैं भी कई मामलों में नए नजरिए से रूबरू कराती थी.
संजना ने ये भी कहा कि सुशांत सलाह और प्यार के मामले में काफी उदार थे और वे दोनों ही चीजें पाना पसंद भी करते थे. एक्ट्रेस ने कहा कि दिल बेचारा की यात्रा के दौरान उन्हें सुशांत के रूप में एक बेहद प्यारा दोस्त मिला जो अब उनसे बिछड़ चुका है.
Advertisement
गौरतलब है कि दिल बेचारा साल 2014 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म द फॉल्ट इन आर स्टार्स की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. इस फिल्म के साथ ही संजना संघी लीड एक्ट्रेस के तौर पर अपना डेब्यू किया था. इससे पहले संजना फिल्म रॉकस्टार में रणबीर कपूर के साथ नजर आ चुकी हैं.
डिज्नी हॉटस्टार पर ये फिल्म रिलीज हुई थी और रिलीज के साथ ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद से ही देश में नेपोटिज्म और आउटसाइडर्स के बीच बहस जोरों पर है. सुशांत की मौत की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है और सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है.