सुशांत सिंह राजपूत ने भले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया है, लेकिन वो हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे. सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म, दिल बेचारा 24 जुलाई, 2020 को डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. लोगों ने फिल्म को काफी पसंद किया था. फिल्म देखने के बाद किसी की आंखों से आंसू छलक उठे, तो किसी के चेहरे पर मुस्कान आ गई. मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी पहली फिल्म को रिलीज हुए आज एक साल हो गया है. दिल बेचारा फिल्म से संजना सांघी ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
दिल बेचारा को 1 साल पूरा
दिल बेचारा फिल्म के एक साल पूरा होने के खास मौके पर एक्ट्रेस संजना सांघी ने उस समय को याद किया है, जब वो पहली बार सुशांत सिंह राजपूत से मिली थीं.
एक इंटरव्यू में संजना ने बताया कि एक दूसरे से मिलने के पांच मिनट बाद ही उन दोनों को पता चल गया था कि वो दोनों ही नर्ड्स (पढ़ाकू और बेवकूफ) हैं. उन्होंने बताया कि उन दोनों के बीच कई सारी चीजें कॉमन थीं, लेकिन जो सबसे ज्यादा कॉमन था वो थी दिल्ली. दरअसल, संजना दिल्ली से ताल्लुक रखती हैं, जबकि सुशांत सिंह राजपूत ने वहां पढ़ाई की थी.
TOI से बात करते हुए संजना ने बताया, "हम पहली बार मुकेश छाबड़ा (डायरेक्टर) सर के ऑफिस में मिले थे. मुलाकात के पांच मिनट बाद ही हमें ये एहसास हो गया था कि हम दोनों नर्ड्स हैं और अकेडमिक से जुड़ी हर चीज के लिए जुनूनी हैं. फूड से प्यार के लिए जीते हैं."
'सुशांत दुनिया के एकमात्र एक्टर जिन्हें नासा में मिली है ट्रेनिंग', बोलीं बहन कीर्ती
दिल बेचारा फेम संजना सांघी बोलीं- इरफान खान ने की एक्टिंग में मदद
उन्होंने आगे कहा, "आपने फिल्म में जो परफॉर्मेंस देखी है, वे सब टीम वर्क की वजह से हुई है, क्योंकि ये फिल्म पूरी तरह से परफॉर्मेंस पर बेस्ड थी. फिल्म में कोई भी फैंसी गाने या स्टंट नहीं हैं, लेकिन फिल्म लोगों के इमोशंस और रिलेशनशिप पर डिपेंड करती है."
सुशांत सिंह राजपूत से संजना सांघी ने क्या सीखा इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "एक चीज जो सुशांत ने मुझे सिखाई थी वो था अपनी एनर्जी को कैसे सेव करें. उन्होंने मुझे ये एहसास कराया कि जब जरूरत न हो तो अपनी पूरी एनर्जी न लगाकर उसे प्रोटेक्ट करना कितना जरूरी है."
संजना से जब पूछा गया कि क्या सही कारणों की वजह से फिल्म को अटेंशन मिली है, जिसकी वो हकदार थी? इस सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा, "जिस दिन फिल्म रिलीज हुई, उसी दिन लाखों लोगों ने फिल्म देखकर रिकॉर्ड बना दिया था. फिल्म को जो प्यार और इज्जत मिली है, उसपर मैं कैसे नाखुश हो सकती हूं."