नहीं रहे दिलीप कुमार, मुंबई में सुपुर्द ए खाक किए गए
मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में उनका पार्थिव शरीर सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. कोरोना काल की वजह से उनके जनाजे में ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे, लेकिन परिवार के कुछ करीबी अंतिम यात्रा में शामिल होंगे.
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. 98 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उनके निधन से पूरा फिल्मी जगत शोक में डूब गया है. मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में उनका पार्थिव शरीर सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. कोरोना काल की वजह से उनके जनाजे में ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सके, लेकिन परिवार के कुछ करीबी अंतिम यात्रा में शामिल हुए.