scorecardresearch
 

Dilip Kumar Funeral: 'ट्रेजडी किंग' दिलीप कुमार सुपुर्द-ए-खाक, सायरा बानो ने कब्रिस्तान जाकर किया आखिरी सलाम

Dilip Kumar Funeral: दिलीप कुमार के निधन के बाद से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी जा रही है. दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन करने कई सेलेब्स पहुंचे थे. दिलीप कुमार को मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिलीप कुमार ने दुनिया को कहा अलविदा
  • दिलीप कुमार के निधन से शोक में बॉलीवुड
  • दिलीप कुमार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे. 98 साल की उम्र में ट्रेजडी किंग ने अंतिम सांस ली. उनके जाने से हिंदी सिनेमा के एक युग का अंत हो गया है. बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे दिलीप कुमार का अस्पताल में निधन हुआ. दिलीप कुमार लंबे समय से बीमार थे. 

Advertisement

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन के बाद से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी जा रही है. दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन करने कई सेलेब्स पहुंचे थे. दिलीप कुमार को मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. दिलीप कुमार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.

LIVE UPDATES...

बेटे अभिषेक संग कब्रिस्तान पहुंचे अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन करने कब्रिस्तान पहुंचे. अमिताभ को देख कब्रिस्तान के बाहर लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया था. अमिताभ ने दिलीप कुमार के निधन के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि भी दी थी.

अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक के साथ

सुपुर्द-ए-खाक हुए दिलीप कुमार
Dilip Kumar Funeral: दिलीप कुमार को मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया.  दिलीप कुमार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. दिलीप कुमार को कई सेलेब्स ने उनके घर पहुंचकर अंतिम विदाई दी. दिलीप कुमार के जाने से सायरा बानो पर दुखों का सैलाब टूट पड़ा है. रो रोकर सायरा का बुरा हाल है. सायरा उम्र के इस पड़ाव में अब अकेली पड़ गई हैं. सायरा बानो ने नम आंखों से दिलीप कुमार को कब्रिस्तान जाकर अंतिम विदाई दी.

Advertisement

दिलीप कुमार के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू

दिलीप कुमार को थोड़ी देर में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा. दिलीप कुमार के घर पर अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं. दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ है. उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. दिलीप कुमार के शव के अंतिम दर्शन किए जा रहे हैं. सायरो बानो का रो रोकर बुरा हाल है. 

दिलीप कुमार की अंतिम यात्रा
दिलीप कुमार की अंतिम यात्रा
दिलीप कुमार की अंतिम यात्रा

रोती हुईं सायरा बानो को शाहरुख खान ने संभाला, दिलीप कुमार के जाने से दुखी इंडस्ट्री

दिलीप कुमार के घर पहुंचे शाहरुख खान
शाहरुख खान एक्टर दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन करने उनके घर पहुंचे. शाहरुख और दिलीप खास बॉन्ड शेयर करते थे. सायरा बानो किंग खान को अपने बेटे जैसा मानती हैं. बीमार दिलीप कुमार से मिलने शाहरुख खान कई बार उनके घर या अस्पताल में मिलने गए थे. शाहरुख की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वे सायरा बानो को सांत्वना देते नजर आ रहे हैं.

करण जौहर, अनिल कपूर, रणबीर कपूर, जॉनी लीवर, नेता शरद पवार, जॉनी लीवर, नेता छगन भुजबल, रजा मुराद भी दिलीप कुमार के घर पहुंचे. 

रणबीर कपूर
शाहरुख खान
करण जौहर
शरद पवार
अनिल कपूर
जॉनी लीवर
अनुपम खेर
रजा मुराद

विराट कोहली ने दी दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि

Advertisement

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा-आज एक आइकन जिसे हर जनरेशन प्यार करती थी उनका निधन हो गया. दिलीप जी की आत्मा को शांति मिले. उनके परिवार को मेरी संवेदनाएं.

मदर इंडिया ठुकराने, सायरा-मधुबाला से मोहब्बत, दिलीप साहब के कुछ अनसुने किस्से

कौन कमबख्त बर्दाश्त करने को पीता है... दिलीप कुमार के आइकॉनिक डायलॉग्स

सलमान खान ने दिलीप कुमार को किया याद

सलमान खान ने दिलीप कुमार के निधन पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पोस्ट किया है. सलमान ने दिलीप कुमार संग अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की है. 

दिलीप कुमार को राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई

दिलीप कुमार, जो कि सिनेमा के महान कलाकारों में से एक थे, उनके सम्मान में महाराष्ट्र सरकार ने अहम फैसला किया है. दिलीप कुमार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.

दिलीप कुमार के जाने से शोक में डूबा पाकिस्तान, ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

राजनाथ सिंह ने की सायरा बानो से बात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सायरा बानो से फोन पर बात की और उनका हौसला बढ़ाया. दिलीप कुमार के निधन पर राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर दुख जताया था.

Advertisement

दिलीप कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे धर्मेंद्र

धर्मेंद्र और दिलीप कुमार का रिश्ता बेहद अनोखा था. दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड था. दिलीप कुमार के जाने से धर्मेंद्र काफी दुखी हैं. आजतक से बातचीत में धर्मेंद्र ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वो कैसे सायरा बानो का सामना करेंगे.

Dilip Kumar Death: धर्मेंद्र बोले- वो मेरे खुदा थे, उनका घर देखता था तो लगता था हज कर आया हूं
 

धर्मेंद्र

दिलीप कुमार के जाने से दुखी लता मंगेशकर

भाई दिलीप कुमार के निधन से लता मंगेशकर स्तब्ध हैं. लता ने दिलीप संग अपनी पुरानी तस्वीरें भी शेयर की हैं. दिलीप कुमार को याद करते हुए लता ने ट्वीट कर लिखा- यूसुफ़ भाई आज अपनी छोटीसी बहन को छोड़ कर चले गए. यूसुफ़ भाई क्या गए, एक युग का अंत हो गया. मुझे कुछ सूझ नहीं रहा. मैं बहुत दुखी हूं, नि:शब्द हूं. कई बातें कई यादें हमें देकर चले गए. 

दूसरे ट्वीट में लता मंगेशकर ने लिखा- यूसुफ़ भाई पिछले कई सालों से बीमार थे, किसी को पहचान नहीं पाते थे. ऐसे वक़्त में सायरा भाभी ने सब छोड़कर उनकी दिन रात सेवा की है. उनके लिए दूसरा कुछ जीवन नहीं था. ऐसी औरत को मैं प्रणाम करती हूं और यूसुफ़ भाई की आत्मा को शान्ति मिले ये दुआ करती हूं.

Advertisement

दिलीप कुमार के घर पहुंचीं विद्या बालन-शबाना आजमी

विद्या बालन अपने पति संग दिलीप कुमार के घर उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचीं. 

विद्या बालन अपने पति के साथ

एक्ट्रेस शबाना आजमी दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचीं.

Dilip Kumar नहीं रहे, 98 साल की उम्र में हुआ ट्रेजेडी किंग का निधन

शबाना आजमी

घर पहुंचा दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर

इन तस्वीरों में दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर को उनके घर पर ले जाया जा रहा है. तस्वीरों में सायरा बानो समेत परिवार के करीबी लोग नजर आ रहे हैं. सांताक्रूज मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में आज शाम पांच बजे दिलीप कुमार को सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा.

दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर
दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर

दिलीप कुमार को पीएम समेत सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

दिलीप कुमार के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसरा है. सेलेब्स दिलीप कुमार की श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, सनी देओल जैसे बड़े सितारों ने ट्रेजडी किंग के निधन पर शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और राहुल गांधी ने भी दिलीप कुमार के निधन पर दुख जताया है.

आशिक मिजाज तो कभी मासूम मोहब्बत...दिलीप कुमार के सदाबहार रोमांटिक गाने
 

Advertisement

साए की तरह थामा दिलीप कुमार का हाथ, आज सायरा बानो से छूटा 55 साल का साथ
 

दिलीप कुमार की फिल्मोग्राफी

दिलीप कुमार ने हिंदी सिनेमा प्रेमियों को एक से बढ़कर एक फिल्में दीं. 60 साल के लंबे करियर में उन्होंने 65 फिल्में की थीं. दिलीप कुमार की पहली फिल्म ज्वार भाटा और दूसरी फिल्म प्रतिमा फ्लॉप रही थी. उनकी एक्टिंग की आलोचना भी हुई. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग को गंभीरता से लेना शुरू किया था. उन्होंने हॉलीवुड एक्टर्स को देखना शुरू किया.

जब सायरा ने कहा था, अगर दिलीप साहब और मेरा बेटा होता, तो बिलकुल शाहरुख की तरह 
 

उनकी तीसरी फिल्म मिलन बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई. उसी साल उनकी चौथी फिल्म जुगनू भी रिलीज हुई और बड़ी हिट बनकर सामने आई. दिलीप कुमार की यादगार फिल्मों में शहीद, मेला, नदिया के पार, बाबुल, फुटपाथ, देवदास, नया दौर, मुगल-ए-आजम, गंगा-जमुना, राम और श्याम, करमा रहीं. दिलीप कुमार की आखिरी फिल्म किला थी, जो 1998 में आई थी.

जब दिलीप कुमार ने भरी अदालत में कहा था 'मैं मधुबाला से प्यार करता हूं'
 

कई सम्मानों से नवाजे गए थे दिलीप कुमार

दिलीप कुमार को भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादा साहेब पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा वे पद्म विभूषण, पद्म भूषण से भी नवाजे गए थे. उन्हें पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान ए इम्तियाज से नवाजा गया था. वे बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड पाने वाले पहले एक्टर थे. उन्होंने 9 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते थे.दिलीप कुमार 2000 से 2006 से राज्यसभा सांसद भी रहे थे.

Advertisement

मिसाल है दिलीप कुमार-सायरा बानो का प्यार

मधुबाला के बाद दिलीप कुमार की जिंदगी में उनकी हमसफर सायरा बानो ने दस्तक दी. दिलीप कुमार और सायरा बानो का प्यार एक मिसाल के तौर पर देखा जाता है. लंबे वक्त से बीमार दिलीप कुमार में जान फूंकने वाली सायरा ही थी. ये सायरा का प्यार ही था जिसने दिलीप कुमार को कई बार मौत के मुंह से बाहर निकाला था. वे दिलीप कुमार से 22 साल छोटी हैं. सायरा दिलीप साहब को बेइंतहा पसंद करती थीं. दोनों ने शादी की. लेकिन शादी के कुछ सालों बाद उन्होंने एक बार फिर से पाकिस्तानी महिला असमा से शादी की थी. लेकिन बाद में दिलीप कुमार को अपनी गलती की एहसास हुआ. 2 साल बाद असमा को तलाक देकर वे फिर से सायरा के साथ आ गए थे. बस इसके बाद वे हमेशा के लिए सायरा के होकर रहे थे.
 

 

Advertisement
Advertisement