scorecardresearch
 

दिलीप कुमार ने नरगिस संग शेयर की थ्रोबैक फोटो, ट्विटर पर पूछा- ‘पता है कब की है?

दिलीप कुमार ने यह फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है जिसमें दिलीप कुमार के साथ अभिनेत्री नरगिस नजर आ रही हैं. फोटो में सभी पोज करते नजर आ रहे हैं. थ्रोबैक पिक्चर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "कोई आइडिया है ये तस्वीर कब और कहां क्लिक की गई?’

Advertisement
X
दिलीप कुमार
दिलीप कुमार

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार अब अस्पताल से घर वापिस आ चुके हैं. उनकी इस खबर को सुन उनके फैंस बेहद खुश हैं और उन्होंने अपनी खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की. दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह मीडिया से बातचीत करते हुए कहती हैं कि अब दिलीप जी की तबीयत में सुधार है. इसी के साथ उन्होंने सभी फैंस को दुआओं करने के लिए धन्यवाद किया. घर लौटते ही दिलीप कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, उनकी ये थ्रोबैक पिक्चर सभी को बेहद पसंद आ रही है. 

Advertisement

दिलीप कुमार ने शेयर किया पोस्ट 

दिलीप ने यह पिक्चर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें दिलीप कुमार के साथ अभिनेत्री नरगिस नजर आ रही हैं. पिक्चर में सभी पोज करते नजर आ रहे हैं. थ्रोबैक पिक्चर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "कोई आइडिया है ये तस्वीर कब और कहां क्लिक की गई?’

उनके इस पोस्ट पर फैंस काफी प्रतिक्रियां साझा कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- फिल्म “बाबुल” का है, जिसमें दिलीप कुमार नरगिस साथ में थे. एक दूसरे यूजर ने लिखा- “बाबुल” की शूटिंग के दौरान, चार्मिंग पर्सनालिटी. मेरे पसंदीदा दिलीप कुमार साहब...आमीन. इसके अलावा तीसरे ने लिखा, "जब दिलीप जी का जलवा शुरू हुआ था, ये उन दिनों की बात है, जब दिलीप जी के सुपरस्टार बनने की शुरुआत थी.

Advertisement

ऑफ-व्हाइट आउटफिट में जाह्नवी कपूर का स्टाइलिश लुक, देखें PHOTOS

दिलीप के अस्पताल में भर्ती होने पर सायरा बानो ने आजतक से बात की थी. सायरा बानो ने कहा था, 'दिलीप साहब की तबीयत खराब हुई थी, तो हम हिंदुजा अस्पताल आ गए. यह नॉन कोविड अस्पताल है. यहां हम चेकअप्स और इन्वेस्टिगेशन के लिए आए हैं. पिछले कुछ समय से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है. जैसे ही सबकुछ पता चलता है, तो हम घर वापसी करेंगे.'

 

Advertisement
Advertisement