पंजाब के मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ पिछले कुछ समय से किसानों से जुड़े नए बिल को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने कुछ समय पहले किसानों का सपोर्ट करने की बात कही थी जिस पर एक ट्रोल ने कह दिया था कि उन्हें इस बिल के बारे में कुछ पता ही नहीं है. हालांकि हाल ही में एक शख्स ने पंजाबी सिंगर्स दिलजीत, गुरु रंधावा और गुरदास मान पर टिप्पणी कर दी जिसे लेकर दिलजीत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया.
दरअसल इस ट्विटर यूजर ने लिखा- ये सभी सिंगर्स किसानों के हित में समर्थन देने से डरते हैं क्योंकि इन्हें लगता है कि अगर इन्होंने किसानों का सपोर्ट किया तो वे केंद्र सरकार के निशाने पर आ जाएंगे. दिलजीत तुम्हें शर्म आनी चाहिए, तुम्हारी असली मां तुम्हारी धरती है जिसने तुम्हें सब कुछ दिया है.
दिलजीत ने भी इस ट्वीट पर पंजाबी में रिएक्ट करते हुए कहा- लगता है तुम ट्विटर पर नए हो. जाओ जाकर पोस्ट्स चेक करो. मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल आवाज उठाने के लिए तुमसे बेहतर तरीके से करता हूं. मैं जहां भी होता हूं, मैं इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करता हूं. इस तरह की बातें करने का कोई फायदा नहीं है, हम सबको अपनी जिम्मेदारी पता होनी चाहिए.
दिलजीत बोले, सेलेब्रिटी नहीं हूं, गांव का लड़का हूं
इस कमेंट वॉर के बाद कुछ यूजर्स ने दिलजीत को ऐसे लोगों से ना उलझने के लिए कहा और ये भी कहा कि आप कुछ भी कर लो, लेकिन कुछ लोग आपकी आलोचना ही करेंगे. इस पर बात करते हुए दिलजीत ने कहा कि नहीं मैं किसी की परवाह नहीं कर रहा. कई लोगों को लगता है कि सेलेब्रिटी है, कुछ भी बोल दो लेकिन मैं कोई सेलेब्रिटी नहीं हूं, गांव का लड़का हूं और किसान का बेटा हूं. मुझे नहीं पता कि इन लोगों का एजेंडा क्या है. सिर्फ भगवान ही जानता है. गौरतलब है कि दिलजीत लगातार किसानों को इस मामले में सपोर्ट कर रहे हैं