इंडियन सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ का स्टारडम इन दिनों एक अलग लेवल पर है. इंडिया ही नहीं, ग्लोबल ऑडियंस में भी दिलजीत एक पॉपुलर नाम हैं और उनके इंटरनेशनल शोज अक्सर सोल्ड-आउट रहते हैं. अब दिलजीत एक और बड़े मंच पर नजर आने वाले हैं, जहां दुनिया भर के सबसे पॉपुलर और बड़े आर्टिस्ट नजर आते हैं.
दिलजीत अब अमेरिका में बेहद पॉपुलर सेलेब्रिटी टॉक शो 'द टुनाइट शो विध जिम्मी फैलन' पर नजर आने वाले हैं. इस शो पर जाने के लिए दिलजीत खुद भी बहुत एक्साइटेड हैं और सोशल मीडिया पर उन्होंने इस शो से अपने बिहाइंड द सीन (BTS) वीडियो शेयर किए हैं, जो बहुत मजेदार हैं.
दिलजीत ने जिम्मी को सिखाई पंजाबी
शो के एक BTS वीडियो में दिलजीत, 'द टुनाइट शो' के होस्ट जिम्मी फैलन को पंजाबी सिखाते नजर आ रहे हैं. वाइट कुर्ता और धोती के ऊपर दिलजीत ने ब्लैक वेस्टकोट पहना है और उनकी पगड़ी भी सफेद है. वो जिम्मी को पहले 'पंजाबी आ गए ओये' बोलना सिखाते हैं, जिसे एक दो अटेम्प्ट के बाद जिम्मी एकदम सही से बोल लेते हैं. इसके बगत वो जिम्मी को 'सत श्री अकाल' बोलना सिखाते हैं. जिम्मी जिस गर्मजोशी से दिलजीत के साथ नजर आ रहे हैं वो देखकर इंडियन ऑडियंस को काफी मजा आने वाला है.
दिलजीत और जिम्मी ने एक्सचेंज किए ग्लव्स
दिलजीत ने शो से एक और BTS वीडियो शेयर किया जिसमें वो जिम्मी के साथ अपने ग्लव्स एक्सचेंज करते नजर आ रहे हैं. ब्लैक सूट में नजर आ रहे जिम्मी के पास ब्लैक ग्लव है और दिलजीत के पास वाइट. लेकिन वीडियो में दोनों को एक दूसरे का ग्लव ज्यादा अट्रेक्ट करता है, तो दोनों अपने ग्लव्स एक्सचेंज कर लेते हैं. फैन्स इस वीडियो को देखकर बहुत खुश हो रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ये बन्दा रुक ही नहीं रहा.' तो दूसरे ने लिखा, 'पंजाबी छा गए ओये.'
दिलजीत ने 'द टुनाइट शो' से कुछ और BTS वीडियो-तस्वीरें भी शेयर किए. इसमें वो शो के लिए तैयार होने से पहले हाथ जोड़े हुए नजर आ रहे हैं. 'द टुनाइट शो' में दुनिया के तमाम बड़े एक्टर्स, सिंगर्स और सेलेब्रिटी नजर आते हैं और अब दिलजीत इस शो पर डेब्यू करने जा रहे हैं. शो पर दिलजीत अपने हिट गाने भी परफॉर्म करने वाले हैं जिसमें 'बॉर्न टू शाइन' और 'GOAT' शामिल हैं.