scorecardresearch
 

DDLJ: जरा सा झूम लूं मैं... गाने में काजोल का शराब पीकर हंगामा, एक्ट्रेस ने बताया कैसा था शूट

बता दें कि दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे आदित्य चोपड़ा की डायरेक्टोरियल डेब्यू थी, इसे यश चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया. काजोल और शाहरुख के अलावा अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, अनुपम खेर, परमीत शेट्टी जैसे सितारे अहम रोल में थे.

Advertisement
X
काजोल और शाहरुख
काजोल और शाहरुख

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे को जल्द ही 25 साल पूरे होने जा रहे हैं. फिल्म में काजोल और शाहरुख खान लीड रोल में थे. मूवी में काजोल और शाहरुख की जोड़ी भी फैंस के बीच चर्चा का विषय रही. फिल्म के एक सीक्वेंस को लेकर काजोल का ये मानना था कि वो चलेगा नहीं.

Advertisement

ड्रंक सीन को लेकर श्योर नहीं थीं काजोल

काजोल ने बताया कि फिल्म में अपने ड्रंक सीन को लेकर वो श्योर नहीं थीं. उन्हें लगता था कि वो अच्छे से नहीं आएगा. लेकिन खुद को स्क्रीन पर देखने के बाद उन्हें लगा कि ये ओके था.

'उतना बुरा नहीं था जितना मैंने सोचा' 

Marie Claire से बातचीत में काजोल ने कहा- फिल्म में एक सॉन्ग जरा सा झूम लूं मैं था, जिसे लेकर मैं श्योर नहीं थी, पता नहीं वो स्क्रीन पर कैसा लगेगा. मुझे नहीं लगा कि मैं बिल्कुल भी ड्रंक लग रही थी और मुझे था कि ये काम नहीं करेगा. इसे लेकर मुझे खुद पर भरोसा नहीं था. क्योंकि मैंने कभी ड्रिंक नहीं की. मुझे नहीं पता था कि ड्रंक होना कैसे होता है. लेकिन भाग्य से ये अच्छा हुआ. ये उतना बुरा नहीं था जितना मैंने सोचा था.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Is it October already? Right, anytime now you will wish me Christmas too!🙄 #TheYear2020

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

बता दें कि दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे आदित्य चोपड़ा की डायरेक्टोरियल डेब्यू थी, इसे यश चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया. काजोल और शाहरुख के अलावा अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, अनुपम खेर, परमीत शेट्टी जैसे सितारे अहम रोल में थे. 

वर्कफ्रंट पर, काजोल आखिरी बार ओम राउत की फिल्म तानाजी में नजर आई थीं. इस फिल्म में वो अजय देवगन के अपोजिट रोल में थीं. 


 

 

Advertisement
Advertisement