scorecardresearch
 

जब चट्टान से गिरने वाले थे Shahrukh Khan, Kajol ने बचाई थी एक्टर की जान

बॉलीवुड एक्टर्स शाहरुख खान और काजोल की दिलवाले फिल्म के गाने के शूट के वक्त शाहरुख झरने से गिरने ही वाले थे लेकिन काजोल ने समय रहते उन्हें बचा किया.

Advertisement
X
जब Kajol ने बचाई Shahrukh Khan की जान, बदले में कहा मेरी जिन्दगी अब तुम्हारे नाम
जब Kajol ने बचाई Shahrukh Khan की जान, बदले में कहा मेरी जिन्दगी अब तुम्हारे नाम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाल बाल बचे शाहरुख
  • दिलवाले की शूटिंग में जा सकती थी जान

काजोल और शाहरुख खान की ऑनस्क्रीन जोड़ी को फैंस खूब प्यार देते आए हैं. दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे फिल्म के बाद से ही दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता है. फिल्म से शाहरुख का सिगनेचर स्टेप आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं. हर ओकेजन में शाहरुख हो और उनसे बाहें फैंलाने वाला स्टेप न कराया जाए ऐसा हो ही नहीं सकता. इसीलिए फ‍िल्म दिलवाले में जब इस सीन को दोहराया गया था. 

Advertisement

इस सीन को शूट करते वक्त कुछ ऐसा हुआ कि शाहरुख की जान पर बन आई थी लेकिन काजोल ने ऐसा होने नहीं दिया. आपको याद होगा फिल्म में गेरुआ नाम का एक गाना है. इस गाने की शूटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. जिसमें काजोल शाहरुख को बचाती नजर आ रही हैं.

83 के प्रमोशन में Deepika ने उड़ाया Ranveer के आउटफिट का मजाक, माइक से की तुलना

गाने को कई खूबसूरत लोकेशंस पर शूट किया गया था, उनमें से एक गुफा में झरने के पीछे की जगह भी थी. इस गाने की मेकिंग वीडियो में, काजोल ने बताया कि कैसे गाने की रिहर्सल के दौरान शाहरुख चट्टान से गिरने वाले होते हैं. लेकिन उन्हें गिरने से काजोल ने बचा किया.   

काजोल को कहा मेरी जिन्दगी तुम्हारे नाम

Advertisement

मेकिंग वीडियो में शाहरुख काजोल का धन्यवाद करते हैं और कहते हैं "मैं अपनी जिंदगी का कर्जदार हूं, मेरी ये जिंदगी अब तुम्हारे नाम हो चुकी है. शाहरुख खान और काजोल की दोस्ती सालों से बरकरार है. जिस तरह से काजोल ने शाहरुख की जान बचाई उन्होंने अपनी दोस्ती का सबूत दिया है.

 

Advertisement
Advertisement