बॉलीवुड एक्टर डीनो मोरिया की हाल ही में वेब सीरीज 'द एम्पायर' रिलीज हुई है. यह वेब सीरीज सोशल मीडिया पर काफी चर्चित है. हाल ही में इसकी सक्सेस के बाद एक्टर ने एक्स-गर्लफ्रेंड बिपाशा बसु संग अपनी इक्वेशन पर खुलकर बात की. एक समय ऐसा था जब डीनो मोरिया और बिपाशा बसु के रिलेशनशिप की चर्चाएं तेज हुई थीं. डीना मोरिया का कहना है कि बिपाशा संग उनके रिश्ते में कोई बदलाव नहीं आया है. दोनों के बीच दोस्ती अभी भी उसी तरह कायम है, जिस तरह पहले थी. कुछ-कुछ समय में दोनों एक-दूसरे से टच में आते रहते हैं और बातचीत करते हैं.
डीनो मोरिया ने कही यह बात
हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में डीनो मोरिया ने कहा, "हम दोनों ही काफी प्रोफेशनल हैं. दोनों में से किसी ने भी रिश्ते को काम के बीच नहीं लाया है. दोनों ने ही ब्रेकअप की बात को काफी प्रोफेशनली डील किया था. मेरी बॉन्डिंग बिपाशा संग फिल्म राज से लेकर गुनाह तक सेम रही. कुछ भी हमारे बीच बदला नहीं. राज के दौरान हम दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. इसके बाद जब हम फिल्म गुनाह कर रहे थे तो दोनों का तब तक ब्रेकअप हो चुका था. मुझे लगता है कि हम दोनों ही काफी प्रोफेशनल एक्टर्स हैं. हम दोनों ही सेट पर प्रोफेशनल रहा करते थे और इंडस्ट्री में भी रहे."
डीनो ने आगे कहा कि- हम दोनों में से किसी ने भी पर्सनल रिश्ते को बीच में नहीं आने दिया. काम से उसे एकदम अलग रखा. मुझे लगता है कि हम दोनों ने ही स्थिति को एकदम प्रोफेशनल बनाए रखा. इस समय बिपाशा बसु संग इनके कैसे रिश्ते हैं, इस पर डीनो ने बात करते हुए कहा, "मेरी उनके साथ इक्वेशन अभी भी है, मतलब हम दोनों ही एक-दूसरे की इज्जत करते हैं. हम दोनों ही काफी अच्छे दोस्त हैं. हम ज्यादा तो बात नहीं करते, लेकिन कभी-कभी कर लिया करते हैं. हम दोनों में काफी खूबसूरत मेमोरीज हैं. दोनों के बीच इक्वेशन अच्छी है."
45 साल के डीनो मोरिया का ट्रांसफॉर्मेशन हुआ वायरल, फैंस कर रहे तारीफ
बता दें कि बिपाशा बसु ने साल 2016 में करण सिंह ग्रोवर संग शादी रचाई थी. इस समय बिपाशा इंडस्ट्री से दूर हैं. काफी लंबे समय से वह ब्रेक पर हैं. वहीं, करण सिंह के पास कुछ प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वह काम कर रहे हैं. बिपाशा बसु सोशल मीडिया पर भी कुछ खास एक्टिव नहीं रहती हैं. फिटनेस फ्रीक बिपाशा अपनी दोस्त मलाइका और सुजैन खान संग मिलकर एक क्लोदिंग लाइन चलाती हैं, जिसका नाम 'द लेबल' है.