सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को 9 सितम्बर तक एनसीबी ने रिमांड पर ले लिया है. एनसीबी के आला अधिकारी समीर वानखेड़े ने ये जानकारी मीडिया से बातचीत में दी है. दीपेश से पहले रिया के भाई शोविक और सुशांत के दोस्त सैमुअल मिरांडा को रिमांड पर लिया गया था. ये सभी पुलिस कस्टडी में हैं. दीपेश के वकील राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि एनसीबी ने आगे की जांच के लिए कस्टडी कि मांग की थी. कोर्ट में दीपेश के रिया को ड्रग्स देने को लेकर कोई जिक्र नहीं हुआ.
सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत के वकील राजेंद्र राठौड़ ने आगे बताया कि उन्होंने चीफ जस्टिस को अर्जी लिखी है कि दीपेश को गैर-कानूनी ढंग से 24 घंटों से एनसीबी ऑफिस में रखा गया था. वकील का कहना है कि दीपेश को 4 सितम्बर से एनसीबी ने अपने पास रखा हुआ था और किसी को उनके बारे में पता नहीं था. एनसीबी ने बताया कि उन्होंने शनिवार को दीपेश को बुलाया था. अब वकील ने अर्जी डाली है कि दीपेश सुशांत के महज स्टाफ थे, इस केस में उनका कुछ लेना देना नहीं है. साथ ही एनसीबी के 24 घंटों से ज्यादा दीपेश को रखने की बात पर भी अर्जी के जरिए जवाब मांगा गया है.
बता दें कि रिया चक्रवर्ती से एनसीबी की टीम के साथ हैं. रिया से ड्रग्स को लेकर पूछताछ हो रही है. ऐसे में दीपेश सावंत का सामना भी करवाया जा रहा है. शनिवार शाम सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को NCB ने गिरफ्तार किया था और रात भर दीपेश से सवाल जवाब का सिलसिला चला. सूत्रों की मानें तो दीपेश ने रिया के खिलाफ गवाही दी है. दीपेश के मुताबिक घर के लिए रिया के इशारे पर ड्रग्स मंगाए जाते थे.
रिया चक्रवर्ती की बात करें तो उनसे एनसीबी दफ्तर के अंदर रिया से पूछताछ जारी है. अंदर रिया का सामना , सैमुअल और सुशांत के स्टाफ दीपेश से करवाया जा रहा है. रिया से उनकी मेडिकल हिस्ट्री पूछी जा रही है. एनसीबी ने रिया से पूछा कि वो क्या कोई दवा लेती है. अगर रिया कोई दवाओं का सेवन करती है तो कौन सी है. कोई डॉक्टरी सलाह पर आप ये दवाएं ले रही है या औऱ कौन सी दवाएं ले रही है. ऐसी जानकारी रिया से मांगी गई है. एनसीबी के आला अधिकारी के पी एस मल्होत्रा भी एनसीबी दफ्तर पहुंच चुके हैं.