साल 2000 से लेकर 2010 के बीच बॉलीवुड में कई कॉमेडी फिल्में बनी जिसे ऑडियंस का खूब प्यार मिला. उस जमाने में जितनी भी कॉमेडी फिल्में बनी, सभी चलीं और सभी को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. उस समय कुछ ही डायरेक्टर्स ऐसे थे जो सीरियस फिल्में बना रहे थे, जो भी बना रहा था उसकी फिल्म कॉमेडी फिल्मों की तरह कमाई नहीं कर पा रही थी.
बॉलीवुड में एक सीरियस एक्शन फिल्म से शुरुआत करने वाले डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी नहीं चल पाए थे, लेकिन जब उन्होंने 'गोलमाल' जैसी कॉमेडी फिल्म बनाई तो उनका करियर चल पड़ा. इसी सिलसिले में डायरेक्टर प्रियदर्शन और अनीस बज्मी ने भी उस जमाने में कई सारी कॉमेडी फिल्में बनाई जिसे लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. प्रियदर्शन की लगभग हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो रही थी. तो वहीं दूसरी तरफ, डायरेक्टर अनीस बज्मी ने भी सफलता का स्वाद चखा.
लेकिन एक ऐसी फिल्म है जिसके डायलॉग से लेकर फिल्म में सीन्स आज के जमाने की जनरेशन के फेवरेट हैं, वो है साल 2007 में आई फिल्म 'वेल्कम'. फिल्म में दिखाए गए सीन्स, डायलॉग, और सिचुएशन्स ने ऑडियंस को थिएटर में खूब हंसाया. फिल्म की स्टारकास्ट इतनी बड़ी है लेकिन किसी का भी रोल ऐसा नहीं लग रहा होता कि उसकी फिल्म में जरूरत नहीं थी. हर एक केरेक्टर ने फिल्म को सपोर्ट किया और उसमें अपनी एक्टिंग से जान फूंकी. फिल्म आज कल्ट क्यों कही जाती है, इसका जवाब देने की जरूरत किसी को नहीं है. लेकिन फिल्म से जुड़े अगर कुछ अनसुने किस्से आज के समय में पता चल जाए तो मजा ही आ जाए.
नाना पाटेकर ने खिलाई थी मां की कसम
फिल्म 'वेल्कम' में 'डॉन उदय शेट्टी' का किरदार निभा चुके नाना पाटेकर को कौन भला भूल सकता है. नाना का किरदार फिल्म में उनके निभाए हुए पिछले कई किरदारों से काफी अलग था जिसे देखकर उनके फैन्स को काफी मजा आया था. फिल्म में उनका तकिया कलाम 'भगवान का दिया सबकुछ है, दौलत शौहरत इज्जत' आज की जनरेशन की जुबान पर अभी तक बैठा हुआ है जैसा तब था. फिल्म में नाना ने वो सब किया जो उससे पहले किसी ने उनको करते नहीं देखा था. लेकिन क्या होता अगर नाना कभी ये रोल नहीं करते? हाल ही में लल्लनटॉप के एक इंटरव्यू में डायरेक्टर अनीस बज्मी ने नाना पाटेकर को लेकर एक बात कही जिसके तार सीधा फिल्म में नाना की कास्टिंग से जुड़ते हैं.
दरअसल अनीस बज्मी ने इंटरव्यू में कहा, 'नाना पाटेकर फिल्म की कहानी सुनने के लिए तैयार नहीं थे. उन्होंने कहा मुझे कहानी नहीं सुननी अनीस, तुम अपनी मां की कसम खाओ और बताओ की मुझे ये फिल्म करनी चाहिए.' जिसके बाद डायरेक्टर ने कहा कि उन्होंने अपनी मां की कसम खाकर बोला कि नाना को फिल्म करनी चाहिए, जिसके बाद नाना ने उनकी स्क्रिप्ट सुनने के लिए हां की. डायरेक्टर ने बताया कि उन्होंने तीन घंटा लगातार बैठकर फिल्म का नरेशन नाना को दिया, जिसे सुनकर नाना बहुत खुश हुए और फिल्म में काम करने के लिए हां भरी और इसके बाद उनका रोल यूथ में कल्ट बन गया. अनीस ने इस बात का भी खुलासा किया कि इससे पहले नाना पाटेकर ने कभी कॉमेडी में हाथ नहीं आजमाया था. लेकिन डायरेक्टर का मानना था कि नाना जब भी कॉमेडी करेंगे, वो सभी को बता देंगे की कॉमेडी कैसे की जाती है. नाना ने फिल्म में कई अतरंगी काम को हां किया जैसे घोड़े पर चढ़ना जो आजतक उन्होंने कभी नहीं किया था. इसके बाद, फिल्म में नाना ने एक डांस भी किया था जिसमें उनके साथ मल्लिका शेरावत भी मौजूद थीं.
फिल्म में नाना पाटेकर के अलावा अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, अनिल कपूर, फिरोज खान, परेश रावल, संजय मिश्रा, विजय राज, असरानी, मल्लिका शेरावत और भी अन्य एक्टर्स शामिल थे.