scorecardresearch
 

नहीं टली 'भूल भुलैया 3', अजय देवगन से बॉक्स ऑफिस पर टकराने को तैयार कार्तिक आर्यन

खबर थी कि प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने डायरेक्टर रोहित शेट्टी और अजय देवगन से मुलाकात की थी. तीनों के बीच 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम 3' की रिलीज पर बातचीत हुई. इस बीच डायरेक्टर अनीस बज्मी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें बॉक्स ऑफिस नंबर्स के पचड़े में फंसने की कोई जरूरत नहीं है.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन, अजय देवगन
कार्तिक आर्यन, अजय देवगन

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' और अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. दोनों ही सितारों की सुपरहिट फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने वाली इन दोनों फिल्मों को लेकर दर्शकों जबरदस्त उत्साह है. इस बीच इनके बीच रिलीज डेट को लेकर तनातनी भी देखने को मिली. हालांकि अब 'भूल भुलैया 3' के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने साफ कर दिया है कि पर्दे पर ये दोनों फिल्में साथ में ही रिलीज होंगी.

Advertisement

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि कार्तिक आर्यन ने 'सिंघम अगेन' के डायरेक्टर रोहित शेट्टी को कॉल लगाया था. बातचीत में कार्तिक ने रोहित से दरखवास्त की थी कि वो अपनी फिल्म को उनकी फिल्म के साथ एक ही दिन रिलीज न करें. फिर बताया गया कि रोहित शेट्टी और उनकी टीम कार्तिक की इस रिक्वेस्ट पर विचार कर रही है. इस बीच डायरेक्टर अनीस बज्मी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें बॉक्स ऑफिस नंबर्स के पचड़े में फंसने की कोई जरूरत नहीं है. अब अपनी बात पर सफाई देते हुए उन्होंने बयान जारी किया है.

अनीस बज्मी ने दी सफाई

उन्होंने लिखा, 'कई मीडिया के लोग मेरे बयान को गलत समझ रहे हैं. 3 दशकों तक इंडस्ट्री में बतौर फिल्मकार काम करने के लिहाज से मैं बढ़िया कहानियों को बनाने में फोकस करता हूं, न कि फिल्म की रिलीज और बिजनेस के मामले पर. मैंने कई फिल्मों को एक ही दिन रिलीज होने के बावजूद सफल होते देखा है. मुझे लगता है कि मेरे शब्दों को गलत समझा गया है. मैं अपनी बात को दूसरे अंदाज में कहता हूं- मैं सिंघम 3 और भूल भुलैया 3 दोनों को लेकर उत्साहित हूं. ये दो बेहतरीन फिल्में हैं, दो टैलेंटेड टीमों ने इनपर काम किया है. चलिए इन्हें साथ में देखें.'

Advertisement
अनीस बज्मी ने दिया बयान

डायरेक्टर ने पहले दिया था बड़ा बयान

असल में कुछ दिन पहले ये खबर भी आई थी कि प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने अजय देवगन और डायरेक्टर रोहित शेट्टी से मुलाकात की है. तीनों के बीच इसे लेकर बात हुई कि क्या दोनों फिल्मों के क्लैश को रोका जा सकता है. इसे लेकर मिड डे से अनीस बज्मी ने बातचीत की थी. उन्होंने बताया था कि उनकी बॉक्स ऑफिस क्लैश को लेकर किसी से बातचीत नहीं हुई है.

अनीस ने कहा था, 'मैं क्यों उनसे बात करूंगा? ये प्रोड्यूसर के बीच बिजनेस को लेकर निर्णय की बात है, और मैं बस एक डायरेक्टर हूं. सिंघम अगेन की टीम दिवाली पर अपनी फीस रिलीज करने की जिद्द कर रही है. क्लैश कभी भी अच्छा आइडिया नहीं होते. मुझे पता है कि हमने भूल भुलैया 3 की रिलीज डेट का ऐलान एक साल पहले कर दिया था. लेकिन अब हम क्या ही कर सकते हैं? मैंने हमेशा से ये कहा है कि एक अच्छी फिल्मों को काम करने के लिए डेट की जरूरत नहीं होती. मैं आखिरी इंसान हूं जिसे बॉक्स ऑफिस नंबर्स और रिलीज डेट के पचड़े में फंसना चाहिए. ये नंबर्स और निर्णय प्रोड्यूसर और डिस्ट्रिब्यटर का होता है.'

Advertisement

बात करें दोनों फिल्मों की तो 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी और विद्या बालन काम कर रहे हैं. वहीं 'सिंघम 3' में अजय देवगन के साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स के बाकी एक्टर्स अक्षय कुमार, रणवीर सिंह संग अन्य भी इसका हिस्सा होंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement