बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है. उनके साथ काम करने का हर स्टार का सपना होता है. लेकिन अपनी फिल्म 'ऊंचाई' में उन्हें अमिताभ बच्चन को कास्ट करने में पसीने छूट गए थे.
सूरज बडजात्या पहली बार 2021 में 'ऊंचाई' फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने वाले थे. इससे पहले उन्होंने अभिषेक बच्चन और जया बच्चन के साथ तो काम किया था पर शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ कभी काम नहीं किया था.
'ऊंचाई' फिल्म चैलेंजिंग थी
एक इंटरव्यू में 'ऊंचाई' फिल्म की मेकिंग पर सूरज बड़जात्या कहते हैं, 'मैं स्टोरी ढूंढ रहा था जब 'ऊंचाई' की कहानी मेरे पास आई तो ये मुझे बहुत पसंद आया. मेरे पास करने को कुछ था नहीं तो सोचा कुछ चैलेंजिंग करते हैं. मैंने इसे लिया क्योंकि मेरे पास खोने को कुछ नहीं था. इसकी स्टोरी पढ़ने के बाद पता चला कि ये मेरे स्टाइल का नहीं है, लेकिन मैं इसे अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहता था. उसके बाद 2-3 महीने हमने इसे लिखा. अब सबसे बड़ा चैलेंज फिल्म में अमिताभ बच्चन को लाना था.
आखिर क्यों डरे थे अमिताभ बच्चन से सूरज बड़जात्या
डायरेक्टर सूरज बड़जात्या कहते हैं, अमिताभ बच्चन के साथ मीटिंग से पहले वो काफी डरे हुए थे. सूरज कहते हैं, 'वो अपनी आंखों से सुनते हैं, पलक तक नहीं झपकाते हैं. यह काफी डरावना है. मैंने उन्हें स्टोरी भेजी और उन्होंने मुझे जूम कॉल पर मैसेज भेजा. मुझे उस मैसेज को खोलने से पहले दो एंग्जायटी की दवा लेनी पड़ी थी.'
फिल्म के लिए मिला था बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड
ऊंचाई फिल्म राजश्री प्रोडक्शन के बैनर में बनाया गया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा अनुपम खेर, बोमन ईरानी, परिणीति चौपड़ा, नीना गुप्ता जैसे कलाकार लीड रोल में थे. इस फिल्म के जरिए सूरज बड़जात्या ने बतौर डायरेक्टर कमबैक किया था. 2022 में आई इस फिल्म के लिए सूरज बड़जात्या को बेस्ट डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.