scorecardresearch
 

मिथुन चक्रवर्ती की 'डिस्को डांसर' के डायरेक्टर Babbar Subhash पाई-पाई के मोहताज, पत्नी के इलाज के लिए नहीं पैसे

ऑनलाइन फंडिंग के जरिये लोग बी सुभाष की मदद को आगे तो आये हैं पर अभी इलाज के लिये पूरे पैसे जमा नहीं हो पाये हैं. कोरोनाकाल में बाकी लोगों की तरह बी सुभाष का काम भी ठप्प हो गया और आज उनकी बुरी हालत हो चुकी है. उम्मीद है कि जल्द ही बी सुभाष के बॉलीवुड साथी भी उनकी मदद के लिये आगे आयेंगे.

Advertisement
X
मिथुन चक्रवर्ती
मिथुन चक्रवर्ती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बुरे दौर से गुजर रहे हैं बी सुभाष
  • डिस्को डांसर निर्माता ने लगाई मदद की गुहार
  • बीमार हैं बी सुभाष की पत्नी

बॉलीवुड के कई सेलेब्स ऐसे हैं जो शोहरत और कामयाबी मिलने के बावजूद आज पाई-पाई को मोहताज हैं. इन्हीं चंद लोगों में एक छोटी सी कहानी बी सुभाष की भी है. बी सुभाष 80 के दशक के जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं. जिन्हें लोग लेखक के तौर पर भी जानते हैं. अफसोस ये है कि बॉलीवुड को ‘डिस्को डांसर’ जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले निर्देशक आज आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं. 

Advertisement

पत्नी के इलाज के लिये नहीं हैं पैसे 
अपने फिल्मी करियर में बी सुभाष ने लगभग 18 से ज्यादा फिल्मों का निर्देशन किया होगा, लेकिन फिर भी आज उन्हें अपनी पत्नी के इलाज के लिये लोगों की मदद लेनी पड़ी रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, बी सुभाष की पत्नी 67 साल की हैं, जो इन दिनों फेफड़ों की बीमारी से जूझ रही हैं. अगर पैसों की वजह से उनका इलाज नहीं हुआ, तो उनकी मौत भी हो सकती है. 

Preity Zinta Twins: प्रीति जिंटा से पहले सरोगेसी से पैरेंट्स बने हैं ये सेलेब्स, आमिर-शाहरुख का नाम शामिल
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Muza💙 (@_mithun16.06_)

बी सुभाष मुंबई के 'कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल' में अपनी पत्नी तिलोत्तमा का इलाज करा रहे हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि इलाज के लिये करीब 30 लाख रुपये चाहिये. तिलोत्तमा के इलाज के लिये उनकी बेटी श्वेता ने 'केटो' पर लोगों से आर्थिक मदद की गुजारिश भी की है. 

Advertisement

मुश्किल दौर में है परिवार 
ऑनलाइन फंडिंग के जरिये लोग बी सुभाष की मदद को आगे तो आये हैं पर अभी इलाज के लिये पूरे पैसे जमा नहीं हो पाये हैं. कोरोनाकाल में बाकी लोगों की तरह बी सुभाष का काम भी ठप्प हो गया और आज उनकी बुरी हालत हो चुकी है.

Velle की रिलीज से पहले धर्मेंद्र का पोते करण देओल के लिए पोस्ट, लिखी दिल की बात

उम्मीद है कि जल्द ही बी सुभाष के बॉलीवुड साथी भी उनकी मदद के लिये आगे आयेंगे और उनका मुश्किल वक्त आसानी से कट जायेगा. 

 

Advertisement
Advertisement