scorecardresearch
 

टॉप 50 इंड‍ियाज मोस्ट डिजायरेबल वूमन की लिस्ट में नंबर 1 दिशा पाटनी

एक ऑनलाइन सर्वे के मुताबिक दिशा पटानी 2019 की मोस्ट डिजायरेबल वूमन बन गई हैं. उन्होंने अपनी इस उपलब्ध‍ि पर पोस्ट साझा किया है.

Advertisement
X
दिशा पटानी
दिशा पटानी

दिशा पटानी अपनी खूबसूरती और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. वे उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं जिन्होंने कम समय में इंडस्ट्री में अच्छी-खासी पहचान बना ली है. एक ऑनलाइन सर्वे के मुताबिक दिशा 2019 की मोस्ट डिजायरेबल वूमन बन गई हैं. उन्होंने अपनी इस उपलब्ध‍ि पर पोस्ट साझा किया है. 

Advertisement

द टाइम्स ऑफ इंड‍िया के ऑनलाइन सर्वे में दिशा ने मोस्ट डिजायरेबल वूमन ऑफ 2019 में पहली जगह हास‍िल की है. उन्होंने पोस्ट साझा कर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है. सर्वे में भारतीय फीमेल सेलिब्रिटीज की टॉप 50 की रैंकिंग दी गई है, जिसमें हर कोई अलग-अलग क्षेत्र से है. इस सर्वे में सेलेब्स के लुक, कॉन्फ‍िडेंस, टैलेंट और स्टाइल के मुताबिक उन्हें जगह दी गई है. 

दिशा पाटनी

दिशा ने इस सर्वे की फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने अपने अगले पोस्ट में फैंस को धन्यवाद देते हुए लिखा- 'बहुत प्यार मेरे प्यारे फैंस को इस अनकंड‍िशनल प्यार के लिए'. वैसे मोस्ट डिजायरेबल वूमन की टॉप 50 लिस्ट में दिशा को नंबर 1 जगह मिलना बहुत बड़ी उपलब्ध‍ि है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#throwback to the times when i was strong🤪 75kg 1 rep , 2nd set is 80kg 1 rep full range squat🌸 @rajendradhole thanks for the motivation sir💪🏽

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

Advertisement

बता दें दिशा अपने लुक्स और फ‍िटनेस को लेकर पहले भी चर्चा में आ चुकी हैं. वे अक्सर वर्कआउट सेशंस के वीड‍ियोज साझा करती रहती हैं. पिछले दिनों उन्होंने 80 किलो वजन उठाते हुए अपना एक वीड‍ियो साझा किया था.

 

Advertisement
Advertisement