सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' में दिशा पाटनी की एंट्री हो गई है. काफी समय से इस बात के कयास लगाने के बाद आखिरकार दिशा ने खुद इस बात का ऐलान कर दिया है. साथ ही हीरो सिद्धार्थ और फिल्म 'योद्धा' के मेकर्स ने उनका स्वागत भी किया है. दिशा के अलावा एक्ट्रेस राशि खन्ना भी इस फिल्म में नजर आएंगी.
योद्धा में हुई दिशा की एंट्री
दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'योद्धा' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ''मैं इस एक्शन से भरे सफर का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं. मैं टेक ऑफ करने के लिए तैयार हूं दोस्तों, चलो! #Yodha आपके करीबी थिएटर में 11 नवंबर 2022 को आ रही है.'' फिल्म के पोस्टर में दिशा पाटनी को Fierce बताया गया है. मतलब दिशा का रोल दमदार होने वाला है. साथ ही उम्मीद की जा सकती है कि दिशा इस फिल्म में एक्शन करती नजर आएंगी.
सलमान खान की अंतिम स्क्रीनिंग में दिशा पाटनी को देख हैरान फैंस, पूछा- नोज सर्जरी हो गई?
राशि खन्ना भी कर रही काम
दिशा के अलावा फिल्म में एक्ट्रेस राशि खन्ना भी नजर आने वाली हैं. फिल्म के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा संग मेकर्स ने इस बात का ऐलान किया है. राशि ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी शेयर कर लिखा, ''मैं यह बताते हुए बहुत सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हूं कि मैं 'योद्धा' की टीम में शामिल हो गई हूं.''
राशि खन्ना साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. लेकिन उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत जॉन अब्राहम की फिल्म 'मद्रास कैफे' से की थी. वह डायरेक्टर राज और डीके की आने वाली वेब सीरीज में भी काम कर रही हैं. साथ ही अजय देवगन की वेब सीरीज 'रूद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' का भी हिस्सा हैं. वहीं दिशा पाटनी, 'योद्धा' के अलावा फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में नजर आने वाली हैं.
बॉडीकॉन ड्रेस पहनने पर ट्रोल हुईं Disha Patani, यूजर्स बोले- सर्जरी करा ली क्या
फिल्म 'योद्धा' का निर्देशन सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा कर रहे हैं. करण जौहर, धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म 'योद्धा' धर्मा प्रोडक्शन की पहली एक्शन फ्रैंचाइजी है. फिल्म 'योद्धा' की कहानी प्लेन क्रैश से जुड़ी होगी. वैसे 'योद्धा' के अलावा एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा डायरेक्टर शांतनु बागची की फिल्म 'मिशन मजनू' में भी नजर आने वाले हैं.