कम समय में इंडस्ट्री मे पहचान बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी एक्टिंग के साथ साथ मार्शलआर्टस में भी माहिर हैं. अपने आप को हमेशा फिट एंड फाइन रखने वाली दिशा अकसर ऐसे चैलेंज करती रहती है. इस बार उन्होनें 720 डिग्री किक मारने का चैलेंज पूरा किया जो कि आसान बात नहीं है.
स्लो मोशन में बनी इस वीडियो में दिशा रैड बॉक्सर के साथ ब्लैक टी-शर्ट पहने किकर में फ्लिप करते हुए जोरदार किक मार रही है जो वाकई में एक उपलब्धि है. लोग उनकी लगातार प्रशंसा कर रहे हैं, कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, 'आग लगा दी आग'. एक अन्य फैन ने लिखा, 'टाइगर श्रॉफ के लक्षण दिख रहे हैं धीरे-धीरे' दूसरे ने लिखा, 'क्या बात है माशाल्लाह'.
एक्टर टाइगर श्रॉफ जो कि खुद मार्शल आर्टस के पक्के खिलाड़ी हैं उन्होनें लिखा आखिर तुमने कर दिखाया बहुत बढ़िया साथ ही दिशा के ट्रेनर राकेश यादव को भी मेनशन किया. बता दें कि राकेश यादव मार्शल आर्टस के एक्सपर्ट है जो सैलिब्रिटीज को इस चीज की ट्रेनिंग देते हैं.
पत्नी संग मारपीट के आरोप में पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे गिरफ्तार, एक्ट्रेस अस्पताल में भर्ती
बता दें कि टाइगर श्रॉफ और दिशा के रिश्ते की अफवाह कई दिनों से उड़ रही है लेकिन अभी तक दोनों ने कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है. दिशा और टाइगर को साथ में कई बार घूमते हुए देखा गया है लेकिन दोनों अपने रिश्ते को लेकर अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं.