scorecardresearch
 

दिशा पाटनी ने जिम में उठाए 80 किलो के वेट्स, देखकर टाइगर ने किया रिएक्ट

दिशा पाटनी को वर्कआउट करना पसंद है. यह अक्सर इन्टेन्स वर्कआउट करती नजर भी आती हैं. दिशा बैकफ्लिप्स भी काफी शानदार तरीके से मार लेती हैं. नए वीडियो में दिशा को 80 किलो के हैवी वेट्स उठाते देखा जा सकता है.

Advertisement
X
दिशा पाटनी
दिशा पाटनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिशा का वर्कआउट वीडियो वायरल
  • टाइगर ने किया रिएक्ट
  • मां आयशा भी कॉमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाईं

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने फैन्स और फॉलोअर्स के लिए नया वर्कआउट गोल सेट कर रही हैं. सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से दिशा वर्कआउट पोस्ट्स शेयर कर रही हैं. यह बॉलीवुड के फिटनेस फ्रीक्स को कड़ी टक्कर दे रही हैं. इस बात का सबूत दिशा का लेटेस्ट वीडियो है. वीडियो में एक्ट्रेस 80 किलो के बारबेल को उठाती नजर आ रही हैं. इस पर कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ और उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ ने रिएक्ट किया है. 

Advertisement

दिशा का यह है नया फिटनेस वीडियो
दिशा पाटनी को वर्कआउट करना पसंद है. यह अक्सर इन्टेन्स वर्कआउट करती नजर भी आती हैं. दिशा बैकफ्लिप्स भी काफी शानदार तरीके से मार लेती हैं. नए वीडियो में दिशा को 80 किलो के हैवी वेट्स उठाते देखा जा सकता है. इसे करने के बाद वह अच्छा महसूस कर रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए दिशा ने कैप्शन में लिखा, "80 किलो एक रेप, शुक्रिया, राजेन्द्र ढोले."

जिशा पाटनी का यह वीडियो देखकर टाइगर श्रॉफ और बहन कृष्णा श्रॉफ काफी खुश नजर आ रहे हैं. दोनों ही एक्ट्रेस को चियर करते दिखाई दिए. टाइगर ने वीडियो पर कॉमेंट करते हुए लिखा, "नेक्स्ट लेवल". वहीं, टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ ने लिखा, "मजबूत". मां आयशा श्रॉफ भी पीछे नहीं रहीं. उन्होंने दिशा के वीडियो को देखकर कॉमेंट किया है. आयशा ने लिखा, "यह वही लड़की है, जिसने स्क्वॉट्स मारने शुरू किए थे, वह भी खाली रोड के सहारे. मेहनत."

Advertisement

दिशा पाटनी ने शेयर की बिकिनी में थ्रोबैक फोटो, फैंस ने बताया स्टनिंग

वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा पाटनी हाल ही में सलमान खान स्टारर फिल्म 'राधेः यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में नजर आई थीं. इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है. एकता कपूर के 'केटीना' में भी यह नजर आने वाली हैं. इसके अलावा मोहित सुरी की फिल्म 'एक विलन 2' में भी यह नजर आएंगी. इस फिल्म में तारा सुतारिया, अर्जुन कपूर और जॉन अब्राहम जैसे सितारे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement