scorecardresearch
 

बिकिनी फोटोज के लिए Disha Patani ट्रोल, यूजर्स बोले- टाइगर की शर्ट पहनकर घूम रही हो

दिशा पाटनी ने खुद की एक पिंक बिकिनी में फोटो शेयर की थी, जिसके साथ एक्ट्रेस ने ब्लू चेक की ओवरसाइज शर्ट ओपन करके कैरी की थी. साथ ही हूप ईयररिंग्स पहने थे और गले में क्रॉस होली पेंडेट पहना था.

Advertisement
X
दिशा पाटनी
दिशा पाटनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिशा पाटनी हो रहीं ट्रोल
  • टाइगर संग मालदीव में एन्जॉय कर रहीं वेकेशन

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी केवल एक टैलेंटेड स्टार ही नहीं, बल्कि फैशनिस्टा भी हैं. यह अपने बोल्ड और शीक स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस टाइगर श्रॉफ के साथ मालदीव्ज में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. अपने लुक के कारण यह चर्चा में बनी हुई हैं. खुद की कई बिकिनी पहने फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. हालांकि, यह ट्रोल्स के निशाने पर भी आई हैं. 

Advertisement

दिशा हो रहीं ट्रोल
दरअसल, दिशा पाटनी ने खुद की एक पिंक बिकिनी में फोटो शेयर की थी, जिसके साथ एक्ट्रेस ने ब्लू चेक की ओवरसाइज शर्ट ओपन करके कैरी की थी. साथ ही हूप ईयररिंग्स पहने थे और गले में क्रॉस होली पेंडेट पहना था. बालों को खुला रखा था. बस फिर देर किस बात की थी, एक्ट्रेस ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं. यूजर्स का कहना है कि दिशा बॉयफ्रेंड टाइगर के कपड़े पहनकर घूम रही हैं. 

एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा, "टाइगर की शर्ट पहनकर घूम रही हो." एक और यूजर ने लिखा, "अगले जनम मोहे टाइगर ही कीजो." एक तीसरे यूजर ने लिखा, "टाइगर और दिशा की फोटोग्राफी हमेशा ऑनप्वॉइंट नजर आती है."

Disha Patani का दिखा ग्लैमरस अंदाज, ब्राउन मिनी ड्रेस में शेयर की PHOTOS

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा पाटनी ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'योद्धा' की शूटिंग पूरी की है. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी. इस फिल्म में दिशा के अपोजिट एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे. इस फिल्म में एक्ट्रेस राशी खन्ना भी नजर आएंगी. इसके अलावा कुछ दिनों पहले दिशा पाटनी, अहान शेट्टी की फिल्म 'तड़प' की स्क्रीनिंग में भी नजर आई थीं. यहां भी इनके लुक की काफी चर्चा हुई थी. 

 

Advertisement
Advertisement