scorecardresearch
 

रिवीलिंग क्रॉप शर्ट पहनने पर ट्रोल हुईं Disha Patani, यूजर्स बोले- दूसरी उर्फी जावेद

दिशा पाटनी को हाल ही में उनके दोस्तों संग स्पॉट किया गया. इस दौरान दिशा कैजुअल अटायर में दिखीं. उन्होंने व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप पहना था, जिसके फ्रंट पर कुछ बटन खुले थे. तेज हवा चलने के कारण उनका क्रॉप टॉप फ्रंट से उड़ रहा था, जिसे दिशा बार-बार ठीक करती हुई दिखाई दीं. दिशा के इस लुक पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

Advertisement
X
दिशा पाटनी
दिशा पाटनी

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल दिशा पाटनी अपने किलर लुक्स को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहती हैं. दिशा के सिजलिंग स्टाइल स्टेटमेंट और बिकिनी लुक्स के फैंस दीवाने हैं. लेकिन अब दिशा ने ऐसा क्या पहन लिया कि लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है? 

Advertisement

चर्चा में दिशा का बोल्ड लुक

दिशा पाटनी को हाल ही में उनके दोस्तों संग स्पॉट किया गया. इस दौरान दिशा कैजुअल अटायर में दिखीं. उन्होंने व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप पहना था, जिसके फ्रंट पर कुछ बटन खुले थे. तेज हवा चलने के कारण उनका क्रॉप टॉप फ्रंट से उड़ रहा था, जिसे दिशा बार-बार ठीक करती हुई दिखाई दीं. 

दिशा के अनबटन क्रॉप शर्ट पहनने पर कई यूजर्स उनपर भड़क रहे हैं और ट्रोल कर रहे हैं. दिशा पाटनी के इस रिवीलिंग लुक को यूजर्स उर्फी जावेद और पूनम पांडे से भी कंपेयर कर रहे हैं. 

 

ट्रोल हुईं दिशा

एक यूजर ने दिशा को ट्रोल करते हुए लिखा- कोई इन्हें बताए कि उन्होंने जो टॉप पहना है, वो उनके साइज का नहीं है. 
एक दूसरे यूजर ने लिखा- अल्लाह हिदायत दे. एक और यूजर ने लिखा- ये दूसरी उर्फी जावेद है. 

Advertisement

 

 

दिशा पाटनी इन दिनों कई वजहों से चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में उनकी फिल्म एक विलेन रिटर्न रिलीज हुई. वहीं, दूसरी ओर दिशा और टाइगर के ब्रेकअप की भी चर्चा है. रिपोर्ट्स हैं कि कपल ने एक दूसरे को 6 साल तक डेट करने के बाद ब्रेकअप कर लिया है. 

 

 

Advertisement
Advertisement