एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को तीन महीने से ज्यादा हो चुके हैं. लेकिन उनके केस से जुड़े कई ऐसे पहलू हैं जो अभी भी स्पष्ट नहीं है. सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान की मौत को लेकर काफी विवाद है. लगातार उनकी मौत को सुशांत से जोड़ा जा रहा है. इस बीच अब दिशा के मंगेतर रोहन रॉय को लेकर खबर सामने आई है.
मुंबई में हैं रोहन रॉय
इंडिया टुडे को मालूम चला है कि रोहन रॉय इस समय मुंबई में हैं और वे पुलिस अधिकारियों के टच में भी हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि रोहन मुंबई से भाग गए हैं, लेकिन अब ये स्पष्ट हो गया है कि वे मुंबई में ही हैं. वहीं मुंबई पुलिस के मुताबिक दिशा केस में रोहन पर किसी तरह का शक नहीं है. उनकी भूमिका को संदेह से नहीं देखा जा रहा है.
मुंबई पुलिस के मुताबिक दिशा सालियान ने या तो सुसाइड किया होगा या फिर वे गलती से अपने फ्लैट से गिर गई होंगी. पुलिस ने इस मामले में गहराई से जांच की है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं, मेडिकल रिपोर्ट की जांच की गई है. वहीं कई तरह के टेक्निकल इविडेंस भी इकट्ठा किए गए हैं. पुलिस अपने स्टैंड पर कायम है कि सुशांत और दिशा केस में कोई कनेक्शन नहीं है.
वहीं खबरों के मुताबिक दिशा केस में हो रही बयानबाजी और मीडिया ट्रायल से रोहन खुश नहीं है. ऐसा कहा जा रहा है कि दिशा केस में लगातार इस तरह की रिपोर्टिंग होती रही तो रोहन या फिर दिशा के माता-पिता कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं. वैसे इस समय दिशा केस को लेकर विवाद जरूर है,लेकिन पुलिस दावा कर रही है कि वे जल्द इस केस में क्लोजर रिपोर्ट भी फाइल कर देंगी.