आम जनता हो या फिर फिल्म स्टार्स, क्रिकेट का क्रेज भारत के हर तबके में कूट-कूट के भरा है. ऐसे में क्रिकेटर्स से मिलने का मौका पाकर भला किसकी एक्साइटमेंट का पारा नहीं बढ़ जाएगा. सबसे दमदार एक्ट्रेसेज में से एक दिव्या दत्ता भी इंडियन टीम से मिलने बहुत एक्साइटेड होकर पहुंची थीं.
मामला एक ऐड शूट का था, जिसे राकेश ओम प्रकाश मेहरा डायरेक्ट कर रहे थे. राकेश ने दिव्या को अपनी फिल्मों 'भाग मिल्खा भाग' और 'दिल्ली 6' में कमाल के रोल भी दिए. लेकिन जब ऐड के शूट पर दिव्या भारतीय क्रिकेट टीम से मिलीं तो सामने से मिला रिएक्शन देखकर उनका सारा उत्साह ही ठंडा पड़ गया.
जब इंडियन टीम ने दिव्या को दिया ठंडा रिएक्शन
दिव्या ने द लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू में इस किस्से का जिक्र करते हुए बताया, 'शूट मुंबई में था और मुझे कहा गया था कि मुझे पूरी टीम को सेब पास करने हैं, जैसे बॉल कैच करवाते हैं. दिव्या ने बताया कि फिल्मों को और क्रिकेट को लेकर वो भी हर हिंदुस्तानी की तरह क्रेजी हैं. इसलिए जब उन्हें टीम के साथ शूट करने का मौका मिला तो वो बहुत खुश थीं.'
दिव्या ने बताया कि वो जब शूट पर गईं तो उन्होंने बड़ी एक्साइटमेंट के साथ सबको 'हेलो' कहा. मगर उधर से पलट के वैसी एनर्जी नहीं नहीं आई. सब एकदम सख्त अंदाज में हांध बांधे खड़े हुए रहे.
पंजाब कनेक्शन खुलने के बाद बदला माहौल
उन्होंने आगे कहा, 'मैं वापस आ गई, मुंह मेरा उतरा हुआ. तो राकेश मेहरा, जो हमेशा बहुत ऑब्जर्व करते रहते हैं, उन्होंने आकर मुझे पूछा- क्या हुआ? मैंने बताया कि उन्होंने मुझे 'हाय' ही नहीं बोला. वो हंसे और शॉट लेने चले गए. फिर उन्होंने जाकर भज्जी (हरभजन सिंह) से, धीरे से कुछ कहा.'
दिव्या ने बताया कि उसके बाद अचानक उनकी वैनिटी का दरवाजा पीटा जाने लगा. उन्होंने बहुत डर-डर के दरवाजा खोला कि कहीं उनसे कोई गलती तो नहीं गई. दिव्या ने बताया कि जब उन्होंने दरवाजा खोला तो हरभजन सिंह सामने खड़े थे. वो उन्हें देखते ही बोले, 'आपने बताया ही नहीं कि आप शहीद-ए-मोहब्बत वाले हो.' उसके बाद एक के बाद एक सब उनसे मिलने आ गए. 'मैंने सोचा यार यही तो रिस्पॉन्स चाहिए था.'