महान धावक मिल्खा सिंह भले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हों लेकिन अपने पीछे वो अपनी ढेर सारी यादों को छोड़कर गए हैं. उनकी पर्सनालिटी ही कुछ ऐसी थी जो उनसे एक बार मिल लेता था वो उन्हें जीवन भर याद रखता था.
साल 2013 में आई फिल्म भाग मिल्खा भाग के जरिए पूरी दुनिया ने मिल्खा सिंह की जिंदगी को करीब से देखा और इस फिल्म को देश और दुनियाभर का भरपूर प्यार भी मिला. इस फिल्म में मिल्खा सिंह की बड़ी बहन का किरदार फेमस एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने निभाया था. आजतक से बात करते हुए दिव्या दत्ता कहती हैं- मुझे याद है कि मिल्खा सिंह जी ने ये फिल्म मेरे साथ बैठकर ही देखी थी और फिल्म में मैंने उनकी बड़ी बहन का किरदार निभाया था. वो किरदार उन्हें इतना पसंद आया कि इमोशनल हो गए थे और मेरा हाथ पकड़कर रोने लगे थे.
दिव्या दत्ता ने किया मिल्खा सिंह को याद
दिव्या दत्ता कहती हैं- दरअसल जब ये फिल्म रिलीज हुई उस वक्त तक उनकी बड़ी बहन का निधन हो चुका था और मिल्खा सिंह अपनी बड़ी बहन से बेहद प्यार करते थे इसलिए वो मेरे किरदार को देखकर भावुक हो गए थे. मुझे याद आता है कि जब मैं अपने किरदार के सिलसिले में उनसे मिली थी तो उन्होंने मुझे अपने और अपनी बहन के बचपन के किस्से सुनाए थे और वो किस्से सुनाते सुनाते उन्हीं यादों में खो गए थे. उनके वो किस्से इतने मजेदार थे कि सुनकर बहुत अच्छा लग रहा था. जिस तरीके से उन्होंने वो किस्से सुनाए उससे मुझे मेरा किरदार निभाने में काफी मदद मिली थी.
प्रेग्नेंसी के बाद नीना गुप्ता ने क्यों किसी और से नहीं की शादी? बताई वजह
दिव्या दत्ता कहती हैं कि इस फिल्म को करने के बाद तो जैसे मैं उनकी फैमिली का हिस्सा ही बन गई थी. मैं जब भी चंडीगढ़ जाती तो उनके घर एक कप चाय पीने जरूर जाती थी और वो मुझे फोन कर के कह देते थे कि थोड़ी जल्दी आना गोल्फ खेलने चलेंगे. उन्हे गोल्फ खेलने का बहुत शौक था. मिल्खा जी में ये गुण था कि वो जिससे भी मिलते थे वो उनका मुरीद हो जाता था और उसे मिल्खा जी से अपनापन हो जाता था.
रेप केस में फंसे पर्ल वी पुरी को लगा है बड़ा झटका, दोस्त बोलीं- वो सदमे में हैं
मिल्खा सिंह और उनकी वाइफ को याद करते हुए दिव्या दत्ता कहती हैं कि मिल्खा सिंह और उनकी वाइफ में काफी ज्यादा प्यार था और देखिए 5 दिन पहले उनकी पत्नी का देहांत हुआ और कल मिल्खा जी का हो गया, तो हमें उन दोनों के प्यार को सलाम करना चाहिए और वो दोनों मेरी यादों में हमेशा जिंदा रहेंगे और उनकी जिंदगी पूरे देश के लिए एक प्रेरणा बनकर रहेगी.