scorecardresearch
 

टीसीरीज की मालकिन को करण जौहर ने कहा 'पागल', भड़कीं एक्ट्रेस, आलिया की खोली थी पोल!

दिव्या ने करण जौहर और आलिया भट्ट की एक नए इंटरव्यू में जमकर आलोचना की है. दिव्या ने अपनी बातों को 'पी आर स्टंट' बताए जाने पर भी जवाब दिया और कहा कि उनके सवालों के जवाब में करण जौहर ने 'अपमानजनक' भाषा का प्रयोग किया है.

Advertisement
X
करण जौहर, आलिया भट्ट, दिव्या खोसला कुमार
करण जौहर, आलिया भट्ट, दिव्या खोसला कुमार

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार इन दिनों खूब चर्चा में हैं. दिव्या ने आलिया भट्ट की लेटेस्ट रिलीज 'जिगरा' पर आरोप लगाया था कि ये उनकी फिल्म 'सावी' की कॉपी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ये भी आरोप लगाया कि फिल्म के मेकर्स फेक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बता रहे हैं, जबकि थिएटर्स खाली पड़े हैं. 

Advertisement

अब दिव्या ने करण जौहर और आलिया भट्ट की एक नए इंटरव्यू में जमकर आलोचना की है. दिव्या ने अपनी बातों को 'पी आर स्टंट' बताए जाने पर भी जवाब दिया और कहा कि उनके सवालों के जवाब में करण जौहर ने 'अपमानजनक' भाषा का प्रयोग किया है. 

करण और आलिया पर भड़कीं दिव्या
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में दिव्या ने कहा, 'आज जब मैं आवाज उठा रही हूं तो मिस्टर करण जौहर मुझे चुप कराने के लिए अपमानजनक भाषा इस्तेमाल करते हैं. क्या अनएथिकल प्रैक्टिस पर आवाज उठाने वाली एक महिला को पागल कहना सही है? अगर मेरे साथ ये होता है, तो उनके साथ क्या होता होगा जो इंडस्ट्री में नए हैं? यहां कोई भी किंग नहीं है और मैं एक सब्जेक्ट की तरह ट्रीटमेंट बर्दाश्त नहीं करूंगी. और भी बहुत अपमानजनक शब्द हैं जो उन्होंने अपने पीआर आर्टिकल्स में इस्तेमाल किए हैं, और मेरी बात को उन्होंने पीआर स्टंट कहा. माफ कीजिएगा, मुझे इसकी जरुरत नहीं है. मुझे लोग पहले से ही पहचानते हैं.' 

Advertisement


दिव्या ने कुछ दिन पहले अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में आलिया भट्ट पर भी आरोप लगाए थे और कहा था कि उन्हें 'फेक टिकट बुकिंग से फायदा हो रहा है.' अब आलिया के बारे में बात करते हुए दिव्या ने कहा, 'आलिया ऐसी टैक्टिक्स इस्तेमाल नहीं करेंगी; वो पहले ही अच्छी खासी पहचान बना चुकी हैं. मगर सच्चा हीरोइज्म गलत चीजों के खिलाफ आवाज उठाने में है. ऑडियंस को मेरिट के बेस पर फैसला करने दीजिए, पैसे और पावर के दम पर नहीं.'

करण और दिव्या की सोशल मीडिया तनातनी 
दिव्या ने जब 'जिगरा' पर फेक कलेक्शन का आरोप लगाया तो करण जौहर ने बिना उनका नाम लिए एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर क्या था. अपनी पोस्ट में करण ने लिखा था, 'साइलेंस, पागलों का जवाब देने के लिए बेस्ट स्पीच है.' इसके बाद बिना करण का नाम लिए दिव्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'जब आपको बेशर्मी से दूसरों का हक मारने की आदत हो, तब आप हमेशा साइलेंस में ही शांति खोजते हैं. आप में ना आवाज रहती है न रीढ़.' दिव्या ने ये भी लिखा कि 'सच्चाई हमेशा उन पागलों को आहत करती है, जो इसके खिलाफ होते हैं.' 

बता दें, दिव्या की फिल्म 'सावी' मई में रिलीज हुई थी दिव्या ने अब आरोप लगाया है कि 'जिगरा' की कहानी भी उन्हीं की फिल्म जैसी है, बस इसमें पति-पत्नी के एंगल को बदलकर भाई-बहन कर दिया गया है. 

Advertisement

कौन हैं दिव्या खोसला कुमार? 
दिव्या खोसला कुमार बॉलीवुड एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं. दिव्या, जानीमानी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी टी सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार की पत्नी भी हैं. उन्होंने अपना एक्टिंग करियर 2004 में आई अक्षय कुमार की 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' से शुरू किया था. उन्होंने 2014 में फिल्म 'यारियां' डायरेक्ट की थी. वो 'सत्यमेव जयते 2' और 'यारियां 2' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement