scorecardresearch
 

दिवाली पर सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा के लिए बनाए लड्डू, सोनाक्षी सिन्हा ने किया रिएक्ट

Diwali 2021: सोनम कपूर इन दिनों लंदन में हैं. दिवाली के दिन अपने घर को मिस कर रहीं सोनम ने फैंस को बधाई देते हुए एक वीडियो बनाया है. इस वीडियो में सोनम लड्डू बनातीं भी नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पति आनंद आहूजा के लिए सोनम ने बनाए लड्डू
  • दिवाली में घर को मिस कर रही हैं सोनम

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने 2018 में आनंद आहूजा संग शादी की है. शादी के बाद से ही सोनम लंदन और मुंबई के बीच जगल कर रही हैं. काम के सिलसिले में ही सोनम इंडिया आ पाती हैं. 

Advertisement

दिवाली के दिन भी सोनम इंडिया से दूर लंदन में ही हैं. इस दौरान वे अपने पापा अनिल कपूर द्वारा होस्ट की जाने वाली दिवाली की ग्रैंड पार्टी को बहुत मिस कर रही थीं. इसके बावजूद सोनम ने लंदन में दिवाली सेलिब्रेट करने का अपना तरीका निकाल ही लिया है. 
 

शादी से पहले Katrina Kaif-Vicky Kaushal ने साथ मनाई दिवाली, वायरल तस्वीरें

 लजीज लड्डू बनातीं नजर आईं सोनम 
दिवाली की बात हो और मिठाईयों का जिक्र न हो, ये तो संभव ही नहीं है. इस त्यौहार में हर कोई मिठाईयां और लजीज पकवान बनाकर इसे सेलिब्रेट करता है.इसी ट्रेडिशन को बरकरार रखते हुए सोनम से डिसाइड किया कि वे अपने पति के लिए घर के बने लजीज लड्डू बनाएंगी. उन्होंने इसकी मेकिंग का वीडियो भी बनाया है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor)

ट्रेडिशनल अवतार में दिखीं सोनम 

Advertisement

दिवाली के इस खास मौके पर सोनम कपूर ने अपने हाथों से लड्डू बनाते हुए वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. सोनम ने इस दौरान पिंक रंग के अनारकली शूट में दिखां. सोमन का यह ट्रेडिशनल अवतार दिवाली की वाइव्स के साथ मैच हो रहा था. इस वीडियो को सोनम ने अपनी आवाज भी दी थी. 

फैंस के लिए सोनम का खास मेसेज 

वीडियो पोस्ट करने के साथ ही सोनम ने फैंस के लिए दिवाली पर खास मैसेज भी लिखा था. कैप्शन में सोनम लिखती हैं, दीपक की रोशनी करे हर अंधेरा दूर और लाए खुशियों का उजाला. आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं, खुश रहो और खुशी से रहो. ढेर सारा प्यार सोनम, हैप्पी दिवाली.  

एक्स पोर्न स्टार Mia Khalifa ने आर्मपिट में लिए बोटॉक्स इंजेक्शन, बिना हिचके बताई वजह

सोनाक्षी सिन्हा ने की तारीफ 

सोनम के इस पोस्ट को शेयर करते ही फैंस व दोस्तों की रिएक्शन की बौछार सी आ गई. हसबैंड आनंद आहूजा ने भी सोनम की इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, तुम्हारी आवाज जितनी जादूभरी है, उतने ही टेस्टी लड्डू भी हैं. इस वीडियो को देखकर सोनाक्षी सिन्हा भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाईं और साथ ही उन्होंने सोनम से रिक्वेस्ट भी कर डाली. सोनाक्षी लिखती हैं, Yumm!!! मेरे लिए बचा कर रखना. 

Advertisement

ब्लाइंड में नजर आएंगी सोनम 
सोनम के वर्कफ्रंट की बात करें, तो सोनम जल्द ही पूरब कोहली, विनय पाठक संग सोमा मखिजा की क्राइम थ्रिलर फिल्म ब्लाइंड में नजर आएंगी. कोरियन फिल्म से प्रेरित यह फिल्म ब्लाइंड ऑफिसर की जिंदगी पर आधारित है, जिसमें वो एक खतरनाक सीरियल किलर की तलाश में निकला है. 
 

Advertisement
Advertisement