बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी फैमिली संग खास अंदाज में दिवाली सेलिब्रेट कर रही हैं. आज दिवाली के मौके पर एक्ट्रेस ने अपने लिटिल मंचकिन जेह और सैफ अली खान की एक अडोरेबल फोटो शेयर करके फैंस को दिवाली विश की है. नन्हे जेह संग सैफ की क्यूट फोटो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
बेटे जेह संग सैफ का प्ले टाइम
करीना कपूर खान के दिवाली स्पेशल फोटो में सैफ अली खान अपने छोटे नवाब जेह संग खेलते हुए नजर आ रहे हैं. ब्राउन आउटफिट में लिटिल जेह का क्यूट अंदाज फैंस को दीवाना कर रहा है. वहीं सैफ अली खान को ब्लैक टीशर्ट पहने जेह संग एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है. बेटे जेह संग सैफ अली खान कितना स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं यह करीना कपूर की इस फोटो से साफ जाहिर हो रहा है.
फैंस को करीना की स्पेशल दिवाली विश
करीना ने अपने 'हैंडसम बॉयज' की फोटो शेयर करते हुए फैंस को खास अंदाज में दिवाली विश की है. करीना ने कैप्शन में लिखा- लव एंड लाइट. इसके साथ एक्ट्रेस ने हार्ट इमोजी भी बनाई है.
फ्लोरल लहंगा-मिरर वर्क चोली...दिवाली पर Priyanka Chopra का देसी लुक, PHOTOS
सबा पटौदी का आया खास रिएक्शन
जेह और सैफ की इस क्यूट फोटो पर एक्टर की बहन सबा पटौदी ने भी अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कमेंट सेक्शन में लिखा- माशा अल्लाह और कई सारी हार्ट इमोजी भी बनाई हैं. बता दें कि करीना ने कुछ समय पहले भी अपने लिटिल प्रिंस जेह की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो योग करते हुए नजर आए थे.
फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं बेबी जेह
करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने साल 2012 में शादी रचाई थी. शादी के चार साल बाद कपल के बड़े बेटे तैमूर का 2016 में जन्म हुआ था. तैमूर जन्म के बाद से ही इंटरनेट सेंशेन बने हुए हैं. तैमूर की एक झलक पाने के लिए फैंस अभी तक बेताब रहते हैं. वहीं दूसरी ओर करीना और सैफ के छोटे बेटे जेह की भी अभी से बड़ी फैन फॉलोइंग है. नन्हे जेह को भी फैंस बेशुमार प्यार मिल रहा है.