बॉलीवुड की ग्रैंड दिवाली पार्टीज काफी मशहूर हैं. दिवाली के मौके पर सेलेब्स एक दूसरे संग जमकर पार्टी करते हैं और इस खास पर्व का धूमधाम से जश्न मनाते हैं. एक दूसरे को खास गिफ्ट्स देने से लेकर शानदार तरीके से ड्रेसअप होने तक दिवाली के मौके पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की रौनक देखते ही बनती है. लेकिन बीते दो सालों से कोविड की वजह से इंडस्ट्री में बड़े लेवल पर दिवाली पार्टी का आयोजन नहीं किया जा रहा है. अब ऐसी खबरें हैं कि इस साल भी बॉलीवुड की दिवाली थोड़ी फीकी रहने वाली है.
दिवाली पर बॉलीवुड में नहीं होगी कोई बड़ी पार्टी?
बॉलीवुड इंडस्ट्री में आम तौर पर अनिल कपूर और उनकी वाइफ सुनीता कपूर हर साल ग्रैंड पार्टी होस्ट करते हैं. इनके अलावा बच्चन फैमिली की दिवाली पार्टी भी चर्चा में रहती है. एकता कपूर और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी शानदार दिवाली पार्टी का आयोजन करती हैं. लेकिन इस साल मुंबई में बॉलीवुड सेलेब्स की किसी बड़ी दिवाली पार्टी के आयोजन का कोई बज नहीं है. वहीं, बॉलीवुड में हाल ही में सिनेमा हॉल खुले हैं. ऐसे में उनकी फिल्मों को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा, इस बारे में अभी भी स्टार्स चिंतित हैं.
आर्यन-अनन्या के ड्रग्स केस में नाम आने से निराश सेलेब्स
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अनन्या पांडे के ड्रग्स केस में नाम आने के बाद बॉलीवुड में चिंता का माहौल है, क्योंकि इन दो लोगों के ड्रग्स केस में फंसने के बाद बॉलीवुड एक बार फिर से सवालों के घेरे में है. बॉलीवुड पार्टी सर्किट के करीबी सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस साल किसी भी बड़ी दिवाली पार्टी के होने की संभावना बहुत कम है.
बॉलीवुड की वो फिल्में जिन्हें बॉलीवुड के किंग शाहरुख ने करने से किया था इंकार, बनी बड़ी ब्लॉकबस्टर
दिवाली के मौके पर रिलीज हुईं ये फिल्में नहीं कर पाईं थी धमाका, हुईं फ्लॉप
एकता कपूर-अर्पिता खान होस्ट कर सकते हैं इंटीमेट दिवाली बैश
एकता कपूर हर साल बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स के लिए शानदार पार्टी होस्ट करती हैं. इस साल खबरें हैं कि एकता कपूर अपने घर पर ही इंटीमेट दिवाली पार्टी का आयोजन कर सकती हैं, लेकिन इस बारे में भी अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है.
मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी दिवाली पार्टी होस्ट करने के बारे में विचार कर रहे हैं. दूसरी ओर शिल्पा शेट्टी भी राज कुंद्रा के पोर्न फिल्में बनाने के केस में फंसने के बाद दिवाली पर ग्रैंड सेलिब्रेशन करने के बारे में डिसाइड नहीं कर पाई हैं. करण जौहर भी आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसने पर काफी चिंतित हैं और लगातार शाहरुख को सपोर्ट कर रहे हैं.
सलमान खान की बहन अर्पिता खान होस्ट कर सकती हैं दिवाली पार्टी
बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की बहन अर्पिता खान दिवाली पर अपने बांद्रा के अपार्टमेंट में अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के लिए एक छोटी सी इंटीमेट पार्टी का आयोजन करने की प्लानिंग कर रही हैं. अर्पिता बीते कुछ समय से अपने अपार्टमेंट के इंटीरियर वर्क में काफी बिजी थीं, लेकिन अब घर पूरी तरह से तैयार हो गया है. ऐसे में अर्पिता अपने घर पर ही छोटी सी दिवाली पार्टी होस्ट कर सकती हैं.