
देशभर में जोरों-शोरों पर दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक, हर कोई दिवाली के जश्न में डूबा हुआ है. दिवाली के मौके पर गुलशन कुमार के भाई कृष्ण कुमार ने शानदार दिवाली पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में एक्ट्रेस सुजैन खान अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग पहुंचीं. लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ जो सुजैन को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.
दिवाली पार्टी में रोमांटिक हुईं सुजैन
कृष्ण कुमार की दिवाली पार्टी में यूं तो बॉलीवुड के कई सेलेब्स पहुंचे. लेकिन पार्टी की पूरी लाइमलाइट बॉलीवुड के लव बर्ड्स सुजैन खान और अर्सलान गोनी ने लूट ली. सुजैन और अर्सलान दिवाली पार्टी में पैपजारी के सामने ही एक दूसरे संग रोमांटिक अंदाज में दिखे.
सोशल मीडिया पर सुजैन खान और अर्सलान गोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिवाली पार्टी से बाहर आते समय अर्सलान और सुजैन खान एक दूसरे को प्यार से बाय कहते हैं और फिर पैपराजी के सामने एक दूसरे को Kiss करते हैं. दोनों का लविंग और रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ट्रोल हुआ कपल
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अर्सलान गोनी और सुजैन खान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने अर्सलान और सुजैन खान को ट्रोल करते हुए लिखा- क्या कैमरा के सामने इन किसेस की जरूरत थी? क्या हो गया है.
कुछ लोगों का कहना है कि अर्सलान और सुजैन ने कैमरा के सामने जानकर किस की, ताकि उन्हें लाइमलाइट मिल सके. वहीं, कई लोग सुजैन खान के लहंगे और लुक को लेकर भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
सुजैन खान और अर्सलान गोनी की बात करें तो दोनों ने जब से अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है, तभ से दोनों पब्लिकली एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं. सुजैन और अर्सलान हर पार्टी में एक साथ हाथों में हाथ डाले दिखते हैं. दोनों के वेकेशन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं. आपका क्या ख्याल है अर्सलान और सुजैन खान के रिलेशनशिप के बारे में?