scorecardresearch
 

कंगना के समर्थन में दीया मिर्जा, तोड़फोड़ पर बीएमसी से पूछा- अब तक कहां थे?

दीया ने लिखा कि मैं कंगना द्वारा कही गई कई बातों का समर्थन नहीं करती हूं जो उन्होंने पिछले कुछ महीनों में कही है मसलन लोगों की बेइज्जती करना, और उन पर पर्सनल अटैक करना. लेकिन साथ ही मैं ये भी कहना चाहती हूं कि उन पर हो रहे पर्सनल अटैक से मैं बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं. 

Advertisement
X
दीया मिर्जा सोर्स इंस्टाग्राम
दीया मिर्जा सोर्स इंस्टाग्राम

मुंबई में कंगना रनौत के ऑफिस पर बीएमसी ने बुलडोजर चलाया है जिसके चलते नेताओं से लेकर अभिनेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कंगना खुद अपने घर से मुंबई पहुंच गई हैं और उन्होंने बीएमसी के एक्शन के सिलसिले में कई ट्वीट्स किए हैं. अब दीया मिर्जा ने कंगना के समर्थन में ट्वीट करते हुए बीएमसी के एक्शन पर सवाल उठाए हैं. दीया ने ये भी कहा है कि वे कंगना की कई बातों का समर्थन नहीं करती हैं लेकिन वे एक्ट्रेस पर हो रहे पर्सनल अटैक की भी निंदा करती हैं. 

Advertisement

दीया ने लिखा कि मैं कंगना द्वारा कही गई कई बातों का समर्थन नहीं करती हूं जो उन्होंने पिछले कुछ महीनों में कही है मसलन लोगों की बेइज्जती करना, उन पर पर्सनल अटैक करना और लोगों का तिरस्कार करना. लेकिन साथ ही मैं ये भी कहना चाहती हूं कि उन पर हो रहे पर्सनल अटैक से मैं बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं. 

कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके से की है और उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है. लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि बीएमसी द्वारा उनके ऑफिस स्पेस को गिराना भी गलत है. आखिर अब क्यों? आखिर इस तरीके से क्यों? अगर अनियमितता थी तो अब तक बीएमसी क्या कर रही थी? 

कंगना ने की थी अपने दफ्तर की राममंदिर से तुलना

Advertisement

इससे पहले कंगना ने अपनी ऑफिस की तस्वीरें शेयर की थी और उन्होंने बीएमसी के अधिकारियों को बाबर और उसकी आर्मी बताया और अपने ऑफिस की तुलना राम मंदिर से की थी. कंगना रनौत ने एक ट्वीट में मुंबई को पाकिस्तान भी बताया है. कंगना रनौत आज दोपहर तक मुंबई पहुंच जाएंगी. कहा जा रहा है कि कंगना को मुंबई आकर होम क्वारनटीन में रहना होगा. कंगना के आने से मुंबई एयरपोर्ट पर काफी हलचल है. 

 



 

Advertisement
Advertisement